शेरे बांग्ला स्टेडियम पर आज भारत और बांग्लादेश के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला गया। यह मुकाबला बांग्लादेश टीम 5 रनों से जीतने में सफल रही। भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने मैच को जिताने का पूरा प्रयास करते हैं लेकिन इनका प्रयास सफल नहीं हो पाता है। टॉस जीतकर बांग्लादेश के कप्तान पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय करते हैं।
बांग्लादेश की शुरुआती बल्लेबाजी कुछ खास नहीं रही लेकिन अंतिम छोर के ऑलराउंडर मेहंदी हसन शानदार शतकीय पारी खेलकर अपनी टीम के लक्ष्य को आगे बढ़ाते हैं। वही दूसरी तरफ मुहम्मदुल्ला ने 96 गेंदो में 7 चौके की मदद से 77 रनो की पारी खेले। इन दोनों शानदार पारी के बदौलत बांग्लादेश टीम निर्धारित 50 ओवरों में 273 रनों के लक्ष्य को छु पाती है। जवाब में टीम इंडिया सिर्फ 266 रन ही बना पाई और इस मुकाबले को 5 रनों से हार गई।
नजमुल और सिराज के बीच हुई भिड़ंत
इस मुकाबले में मोहम्मद सिराज ने भारतीय टीम को एक से शुरुआत देते हैं। इन्होंने बांग्लादेश टीम के कुछ घातक बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया जिसमें अनामुल और लिटन दास सम्मिलित हैं। जिसके बाद मैदान पर आए नजमुल को भी सिराज के शुरुआती गेंदों ने खूब परेशान किया वहीं चौथी गेंद पर बल्लेबाज धोखा खा गए। जिसके बाद सिराज और उनके बीच थोड़ी नोकझोंक देखने को मिली। लेकिन पांचवी गेंद पर नजमुल ने चौका लगाया।
5 रनों से हारी टीम इंडिया
बांग्लादेश द्वारा बनाए गए 273 रनों के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए टीम इंडिया के बल्लेबाज मैदान पर उतरते हैं। भारतीय टीम की शुरूआत में बल्लेबाजी बेहद खराब साबित होती है। टीम के किंग कोहली सिर्फ 5 रन बनाकर पवेलियन लौट जाते हैं वही शिखर धवन 8 रनों की पारी खेलते हैं।
हालांकि श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल मैच को जिताने का पूरा प्रयास करते हैं लेकिन श्रेयस अय्यर 82 रनों की पारी खेलकर पवेलियन लौट जाते हैं वही अक्षर पटेल 56 रनों की अहम पारी खेलते हैं। मैच के दौरान फील्डिंग करते समय रोहित शर्मा चोटिल होकर मुकाबले से बाहर हो गए थे, लेकिन भारतीय टीम के पारी के दौरान रोहित शर्मा नौवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आते हैं।
मात्र 27 गेंदों में 51 रन बना अपना अर्द्धशतक पूरा किए। इस दौरान उनके बल्ले से 3 चौके और 5 छक्के निकले इस जबरदस्त पारी के बाद भी कप्तान रोहित शर्मा भारत को जीता ना दिला सके हालांकि रोहित शर्मा ने मैच को जिताने का पूरा प्रयास किया लेकिन टीम इंडिया को 5 रनों से हार का सामना करना पडा।