भारत बनाम बांग्लादेश के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच आज से शुरू है जोकि शेरे बांग्ला नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है . इस मैच में टॉस जीतकर बांग्लादेश के कप्तान लिटन दास ने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। और भारत को पहले बल्लेबाजी करने का निमंत्रण दिया. टॉस हारने के बाद रोहित शर्मा ने बताया कि वह भी टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लेते । अभी तक भारत इस मैच में अपना 3 विकेट हो चुका है। ओपनिंग करते हुए शिखर धवन ने केवल 7 रन बनाकर आउट हो गए दूसरी और विराट कोहली 9 रन पर खेल रहे हैं और रोहित शर्मा 27 रन बनाए हैं।
टॉस के समय रोहित शर्मा ने क्या बताया
रोहित शर्मा ने बोला कि सच कहूं तो मुझे यकीन नहीं था। कि बीच में कुछ नहीं होगी तो हम भी गेंदबाजी पहले करते हमारी टीम में 4 ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं शार्दुल ठाकुर, शाहबाज अहमद, वाशिंगटन सुंदर और दीपक चाहर। इस मैच में कुलदीप सेन ने अपना डेब्यू किया है शिखर धवन और विराट कोहली क्रम में ऊपर बल्लेबाजी करेंगे और लोकेश राहुल विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी निभाएंगे। हमने भले ही न्यूजीलैंड दौरे में सही प्रदर्शन नहीं किया हो लेकिन हमने अपने पूरे संघर्ष से मैच को खेला था। कुछ खिलाड़ियों ने बल्लेबाजी अच्छी तरीके से किया , इसलिए हम लोग ज्यादा दूर की नहीं सोच रहे जो हमारे हाथ में है उन्हीं के साथ खेलना चाहते हैं।
भारत की प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन , विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर ), वॉशिंगटन सुंदर , श्रेयस अय्यर, शाहबाज अहमद, दीपक चाहर , शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज और कुलदीप सेन ।
बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन
लिटन दास (कप्तान) इनामुल हक , नजमुल हुसैन , शाकिब अल हसन , मुश्फिकर रहीम (विकेटकीपर) मोहम्मदूल्लाह ,आसिफ हुसैन, मेहंदी हसन ,ईबादत हुसैन, और मुस्तफिजुर रहमान ।