आई पी एल 2023 की शुरुआत होने से पहले ही पूरे देश में इसकी चर्चा होने लगी है। आईपीएल की सभी फ्रेंचाइजी टीमों ने अपने खिलाड़ियों के रिलीज और रिटेन के नाम बता दिए हैं। रिलीज किए गए खिलाड़ियों में कुछ खिलाड़ियों के ऐसे नाम ऐसे भी सामने आए हैं जिनको पिछले साल आईपीएल में करोड़ों रुपए में खरीदा गया था. लेकिन इस साल इनको किसी भी टीम को खरीदने मैं कोई भी दिलचस्प नहीं दिखा रही है । जानिए कौन है वह खिलाड़ी।
1 ) रोमारियो सेफार्ड
रोमारियो शेफर्ड वेस्टइंडीज के एक बेहतरीन ऑलराउंडर में से एक हैं पिछले साल इनको आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 7 करोड रुपए से भी ज्यादा रुपए खर्च करके अपनी टीम में खरीदा था. लेकिन दुर्भाग्यवश रोमारियो ने कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए और पूरे सीजन में ना बल्लेबाजी सही से किया और ना गेंदबाज़ी सही से किया ।
आईपीएल में पूरे 6 मैच खेले जिसमें से इन्होंने 141 की स्ट्राइक रेट से केवल 58 रन ही बना पाए। गेंदबाजी में भी काफी महंगे साबित हुए हैं रोमारियो . इन्होंने 10.6 की इकोनामी से काफी रन दिए और केवल 3 विकेट ही चटका पाए । इसी कारण इस साल आईपीएल की हैदराबाद टीम ने इनको रिलीज करके अपने टीम में नए खिलाड़ियों को शामिल करने का फैसला लिया है।
2) निकोलस पूरन
निकोलस पूरन वेस्टइंडीज के खतरनाक बल्लेबाज में से एक हैं और एक बेहतरीन विकेटकीपर भी है । इनके बल्लेबाजी के आगे बड़े-बड़े गेंदबाज भी नहीं टिक पाते हैं।
इसी को देखते हुए हैदराबाद ने पिछले साल अपनी टीम में इनको 10.5 करोड़ रुपए में खरीदा था और अपनी टीम में
मैं बल्लेबाजी और विकेट कीपर के रूप में खेलने का मौका दिया था।
लेकिन निकलश पुरन ने पिछले साल आईपीएल में 144 के स्ट्राइक रेट से केवल 300 रन बना पाए। जिसके कारण टीम के लिए यह अच्छे दावेदार साबित नहीं हो पाए। इनके खराब बल्लेबाजी के कारण आईपीएल के इस ऑक्शन में इनको दोबारा खरीदने में कोई भी टीम दिलचस्प नहीं दिखा रही है। इस साल आईपीएल में निकोलस पूरन को बिकना बहुत मुश्किल हो गया है।
3 ओडिन स्मिथ
ओडियन स्मिथ पिछले साल आईपीएल ऑक्शन में 6 करोड में बिके थे जिनको किंग्स इलेवन पंजाब ने खरीदा था। लेकिन दुर्भाग्यवश ओडियन स्मिथ अपने बल्लेबाजी से कुछ खास प्रदर्शन नहीं दिखा पाए जिसके कारण अब इनके ऊपर से सभी टीमों ने भरोसा करना बंद कर दिया है।
इन्होंने आईपीएल में कुल 6 मैच खेले और 11 की इकोनामी से केवल 6 विकेट अपने नाम कर पाए।
इसी कारण से इस साल पंजाब ने अपने टीम से इनको रिलीज कर दिया है और नए खिलाड़ी की तलाश में लग गए। इस साल इनको आईपीएल में बिकना बहुत मुश्किल हो गया है।