खुशखबरी: बांग्लादेश दौरे से पहले बीसीसीआई टीम ने राहुल द्रविड़ और रोहित शर्मा के साथ किया मीटिंग, इन बातो को लेकर हुई चर्चा।

राहुल द्रविड़ और रोहित शर्मा

इन दिनों भारतीय टीम न्यूजीलैंड दौरे पर है। इन दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज जारी है। जिसमें आज तीसरा मुकाबला खेला जा रहा है। यह मुकाबला क्राइस्टचर्च के मैदान से लाइव है। वर्तमान समय में न्यूजीलैंड की टीम 1-0 से आगे है। इसके बाद भारतीय टीम को 1 दिसंबर से बांग्लादेश के लिए दौरा करेगी। बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम को तीन वनडे और दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलना है। बांग्लादेश जाने से पहले बीसीसीआई ने कप्तान रोहित शर्मा और हेडकोच राहुल द्रविड़ को मुंबई एक स्पेशल मीटिंग के लिए बुलाया है।

मीटिंग के दौरान इन बातों पर हुई चर्चा

बताया जा रहा है कि इस स्पेशल मीटिंग का उद्देश्य 50 ओवर के विश्व कप से संबंधित होने वाला है। बीसीसीआई के सूत्र ने बताया है कि,

‘बांग्लादेश जाने से पहले हमें रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ से मिलना है. चर्चा करने के लिए कुछ चीजें हैं। हमें अगले वर्ल्ड कप के लिए योजना बनाने की जरूरत है। रोहित और राहुल दोनों जानते हैं कि हमें क्या बदलाव चाहिए। स्पिलिट कैप्टेंसी और कोच के रूप में, एक बार जब हम चयनकर्ताओं के अलावा कोच और कप्तान से मिलेंगे, तो हम फैसला करेंगे।’

इससे पहले भी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने कहा है कि,

‘हम बार-बार हारने का जोखिम नहीं उठा सकते. हम अब चांस नहीं लेंगे। हम पहले से ही रोहित शर्मा के साथ चर्चा कर रहे हैं और वह टी20 फॉर्मेट के लिए नए कप्तान की नियुक्ति को लेकर सहज हैं।’

ऐसे में आईपीएल के अंतर्गत गुजरात टाइटंस को पहले ही सीजन में ट्रॉफी दिलाने वाले और न्यूजीलैंड के खिलाफ T20 सीरीज जिताने पर यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि टीम की कप्तानी हार्दिक पांड्या के हाथों में सौंपी जाएगी।

आगामी मीटिंग में विराट कोहली भी शामिल होंगे

मीडिया रिपोर्ट के सूत्रों से बताया जा रहा है कि मुंबई में होने वाले स्पेशल मीटिंग के दौरान मीटिंग में कप्तान रोहित शर्मा, हेड कोच राहुल द्रविड़, पूर्व कप्तान विराट कोहली, बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी, सचिव जय शाह, कोषाध्यक्ष आशी, शेलार और चेतन शर्मा मौजूद रहने वाले है।

तथा मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस बात का भी पता चला है कि इस मीटिंग के दौरान राहुल द्रविड़ पर बात हो सकती हैं। राहुल द्रविड़ तीनों ही फाॅर्मेट के कोच हैं, मीटिंग में स्पिलिट कोचिंग की भी बात हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top