जहां इन दिनों भारतीय टीम न्यूजीलैंड दौरे पर है। वहीं दूसरी तरफ भारत में विजय हजारे ट्रॉफी जारी हैं। विजय हजारे ट्रॉफी में ऐसे ऐसे कारनामे देखने को मिल रहे हैं जिसे आप से देखकर हैरान रह जाएंगे। इन दिनों इस टूर्नामेंट के अंतर्गत क्वार्टर फाइनल का मुकाबला खेला जा रहा है। जिसे जीतने के लिए कोई भी टीम अपना जी जान लगा रहा है। क्वार्टर फाइनल के दौरान कुछ ऐसे खिलाड़ी मैदान पर मौजूद है जिन्होंने ऐसे कारनामे कर बैठे हैं जिसे देख कर कोई भी हैरान जा रहा है।
ऋतुराज गायकवाड़ के नाम यह अनोखा रिकार्ड
विजय हजारे ट्रॉफी के अंतर्गत महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश टीम के बीच में ये मुकाबला खेला जा रहा था। महाराष्ट्र ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 5 विकेट खोकर 330 रनों के लक्ष्य को उत्तर प्रदेश टीम के सामने रखते हैं।
महाराष्ट्र के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने 159 गेंदों का सामना करते हुए 220 रनों की नाबाद पारी खेली। इस दौरान इन्होंने मैदान पर छक्के चौकों की बारिश कर देते हैं। 220 रनों के पारी में इन्होंने 10 चौके और 16 छक्के भी लगाए थे। लेकिन हैरानी की बात यह है कि ऋतुराज ने 49 ओवर में धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 7 छक्के जड़ दिए।
ऐसे बने 1 ओवर में 43 रन
महाराष्ट्र के पारी के दौरान 39वां ओवर में पहले 5 गेंदों पर लगातार छक्का लगाए और 5वीं बॉल नो बॉल थी, जिस पर एक और गेंद इनको मिली और इन्होंने उस पर भी एक आकाशीय छक्का जड़ दिया। ओवर की छठी और सातवीं गेंद पर भी खिलाड़ी ने छक्के लगाए और इस तरीके से इन्होंने 43 रन बना लिए।
एक ही पारी में बनाए यह 4 अनोखे रिकॉर्ड
1:-लिस्ट-ए क्रिकेट में अपना पहला दोहरा शतक
2:-लिस्ट-ए क्रिकेट में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन (43 रन की बराबरी)
3:-एक ओवर में 7 छक्के जमाने वाले पहले बल्लेबाज
4:-लिस्ट-ए क्रिकेट में दोहरा शतक जमाने वाले 11वें भारतीय खिलाड़ी
टीम इंडिया का ऐसा कौन बल्लेबाज है जिसने 6 गेंदों पर 6 छक्के जड़े हैं। कमेंट बॉक्स में उनका नाम जरूर लिखें।