ODI Captain: होने वाले न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज के अंदर धुरंधर ओपनर शिखर धवन भारतीय टीम की कप्तानी संभालेंगे. सीरीज के आरंभ होने से पहले वह अपनी रणनीति को लेकर और कप्तान फैसले की क्षमता के ऊपर अपना बयान दिया. धवन ने बयान देते हुए कहा कि अब वह एक कप्तान के रूप में परिपक्व हो चुके हैं. वह कहते हैं कि अब कप्तानी के अंदर ऐसे फैसले लेने में वह बिल्कुल भी हिचकी चाहते नहीं हैं और जिसके अंदर वह किसी खिलाड़ी को भले ही अच्छे ना लगे लेकिन उस टीम का उसमें फायदा हो सके.
कप्तानी में किया अच्छा प्रदर्शन
भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के दौरे पर होने वाले मैच के अंदर न्यूजीलैंड का T20 सीरीज में 1-0 से हराया था. उस वक्त धुरंधर ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने भारतीय टीम की कमान को संभाला हुआ था. अब वनडे सीरीज के अंदर भारतीय टीम की कमान संभालने वाले हैं शिखर धवन होंगे जहां दोनों टीमों के बीच शुक्रवार से तीन मैचों की वनडे सीरीज का प्रारंभ होगा. यह पहली बार नहीं होगा कि शिखर धवन भारतीय टीम की कप्तानी संभाल रहे हैं इससे पहले भी उन्होंने नेतृत्व किया है, जहां पर भारत श्रीलंका के खिलाफ 3-2 से और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2-1 से जीत हासिल किया था. उनके नेतृत्व के अंदर टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 14 से हार का सामना भी किया था.
फैसला लेने का क्षमता हुआ ताकतवर
दिल्ली के इस बल्लेबाज ने कहा था कि उनके फैसले लेने की क्षमता अब बहुत सुधर चुकी है और धवन ने क्रिकइंफो से कहा, ‘आप जितना अधिक खेलते हैं, अपने फैसलों को लेकर उतने ज्यादा आश्वस्त रहते हैं. इससे पहले ऐसे भी मौके आते थे जब मैं किसी गेंदबाज के प्रति सम्मान दिखाते हुए उसे एक्स्ट्रा ओवर दे देता था लेकिन अब मैं परिपक्व हो गया हूं. अगर किसी को बुरा भी लगे, तब भी मैं वही फैसला करूंगा जिससे टीम को फायदा पहुंचे.’