बीच टूर्नामेंट में कप्तानी छिनने पर मैच से पहले छलका शिखर धवन का दर्द, कहा- ‘मुझे पता होता तो कप्तानी नही लेता..’

ind vs nz

भारतीय क्रिकेट टीम इस समय न्यूजीलैंड दौरे पर अपना वनडे मैच खेल रही है .तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच शुक्रवार से खेला जाएगा . वनडे टीम की कप्तानी भारत के तरफ से शिखर धवन करेंगे . इसी के साथ ही अगले साल आईपीएल में शिखर धवन पंजाब की भी कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे . इससे पहले से वह हैदराबाद के लिए भी कप्तानी कर चुके हैं. हाल ही में हैदराबाद में कप्तानी को लेकर निराशाजनक बड़ा बयान दिया है जिससे चर्चाओं का बाजार गर्म है.

हैदराबाद को कम से कम एक सीजन तो कप्तानी देना चाहिए था

सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने एक क्रिकेट वेबसाइट को इंटरव्यू में कहा कि पंजाब की टीम अभी तक कोई खास सफलता नहीं मिली है . जिस तरह कि उनका क्रिकेट फैंस चाहते हैं , इससे पहले वह आधे सीजन के लिए हैदराबाद के कप्तान थे . अब वह नई टीम के साथ अपनी पारी का शुरुआत करेंगे इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा कि आईपीएल टीम किसी भी खिलाड़ी को कप्तानी की जिम्मेदारी दे तो उसे कम से कम एक सीजन तो दिया ही जाना चाहिए। अगर पहले से पता होता कि SRH की टीम आधे सीजन के लिए ही उन्हें कप्तान बना रही है तो वे कतई इसे नहीं लेते। उन्होंने कहा कि एक बल्लेबाज के तौर पर मैं उस सीजन अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहा। इसलिए मैंने उस वक्त मैंने उनका ये फैसला मान लिया।”

धवन की कप्तानी की तारीफ पोंटिंग ने भी किया था.

आपको बतात दे कि सलामी बल्लेबाज शिखर धवन आईपीएल में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं . उन्होंने साल 2018 से 2020 तक 500 से ज्यादा रन बनाए हैं . साल 2018 में उनका स्ट्राइक रेट 136 तथा 2019 में 135 का और 2020 में इनका स्ट्राइक रेट 144 तक जा पहुंचा था . उन्होंने कहा कि मुझे पता है अभी और भी ज्यादा स्ट्राइक रेट के लिए काम करना है. दिल्ली कैपिटल की तारीफ करते हुए कहा कि साल 2019 से 2021 के बीच दिल्ली के साथ काम करके काफी मजा आया जो मैंने खेल दिखाया उनकी तारीफ पोंटिंग ने भी किया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top