भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा T20 मैच सीरीज का आखिरी मैच जो कि नेपियर में खेला जा रहा है. मैच के दौरान न्यूजीलैंड ने टॉस को हासिल करके बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया जिसके अंदर उन लोगों ने मात्र 19.4 ओवर के अंदर ही 160 रनों का स्कोर बनाकर ऑल आउट हो गए. न्यूजीलैंड को यहां तक लाने के लिए खिलाड़ी ग्लेन फिलिप्स और कौनवे ने उनकी बहुत ही महत्वपूर्ण मदद की. वही इसका पीछा करते हुए भारतीय टीम ने शुरुआती पारी कुछ अच्छी नहीं खेली और 3 विकेट गंवा दिए जिसके बाद कप्तान हार्दिक पांड्या ने भारत की पारी को हाथों में संभाला.
हार्दिक पांड्या ने बरसाए छक्कों की बारिश
160 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम की शुरुआत बहुत ही खराब देखने को मिली जहां पर टीम ने 3 ओवर के अंदर अपने दो अपने हरियानी की ऋषभ पंत और ईशान किशन को गवा बैठे. इन सब के आउट होने के बाद फिर श्रेयस अय्यर भी आग के आउट हो गए जिसके बाद बारी आती है कप्तान हार्दिक पांड्या के जिन्होंने कृष पर आते ही चौके छक्कों की बरसात लानी शुरू कर दी. उन्होंने शुरुआत से ही मारने का प्लान बनाया हुआ था जो कि बहुत ही अच्छे से चलते हुए दिख रहा है.
make the wait for 🏏 to re-start easier with this Captain Pandya SIX clip!
Keep watching Prime Video for more updates from the 3rd #NZvIND T20I.#NZvINDonPrime #CricketOnPrime pic.twitter.com/OI3p2SFCoJ
— prime video IN (@PrimeVideoIN) November 22, 2022
हार्दिक पांड्या तो काफी बहुत बेहतरीन शॉट खेल चुके हैं लेकिन सबसे खतरनाक वाला शॉट न्यूजीलैंड के लीड गेंदबाज टिम साउदी के खिलाफ पांचवें ओवर के अंदर जड़ा था. दरअसल बात ऐसी है कि ओवर की तीसरी गेंद पर साउदी ने खतरनाक बाउंसर वाली बॉल फेंकी थी जैसे पांडेय ने अपनी आंखों से बहुत ही अच्छी तरीके से पढ़ लिया था और गेंद की हाइट तक पहुंचने के लिए वे एक टांग पर खड़े होकर पूरा राउंड लगा कर एक ही जगह पर खतरनाक छक्का जड़ा. जो कि बहुत ही अच्छा और सबसे ज्यादा प्रशंसा जनक करना माहौल में देखने को मिला और पांडेय के इस शॉट को देखकर कॉमेंटेटर भी हैरान हो गए वहीं सामने खड़े सूर्यकुमार यादव भी बहुत तारीफ कर रहे थे.