धोनी के कदमो से कदम मिलाके चल रहे हार्दिक पांड्या, इस मायने में एक कदम निकले आगे

dhoni vs pandya

भारत और न्यूजीलैंड के T20 सीरीज की दूसरे मैच चल रही है. जिस मैच के अंदर भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 65 रनों से एक बढ़िया अंतर के साथ हरा दिया. भारत सबसे सूर्यकुमार यादव ने एक बहुत ही अच्छा शतक लगाया जिसके बाद भारत ने 20 ओवरों के अंदर 6 विकेट के नुकसान पर 191 का अच्छा खासा रन बनाया.

ind vs nz

अपने लक्ष्य को पाने के पीछे न्यूजीलैंड 18.5 ओवरों के अंदर 126 रन बनाकर चलते बने. इस सीरीज के कप्तान हार्दिक पांड्या के हाथों में मिला है और जिन्होंने आगे मैच के बाद यह बताया कि बल्लेबाजों को आगे जाकर गेंदबाजी की जिम्मेदारी भी निभानी है.

धोनी के कदम पर चले हार्दिक पांड्या

अपने समय में पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की गेंदबाजी के अलावा अतिरिक्त गेंदबाजी के विकल्प भी अपने पास रखते थे जैसे कि सुरेश रैना और युवराज सिंह. अब हार्दिक पांड्या का भी आगे जाकर कुछ ऐसा ही प्लान बनते हुए दिख रहा है.

rahul

भारत की तरफ से मिले हुए पार्ट टाइम के अंदर गेंदबाजी करते हुए दीपक हुड्डा ने सबसे ज्यादा 10 रन खर्च करके चार विकेट हासिल किया. हार्दिक ने आगे जाकर यह बोला;

“इससे बेहतर और क्या हो सकता था। सभी ने योगदान दिया और सूर्यकुमार ने स्पेशन काम किया। हम 170-175 के स्कोर पर भी खुश थे। गेंदबाजों ने बेहतर काम किया और ये गेंदबाजी में अग्रेसिव माइंडसेट की बात थी। हालात काफी गीले थे तो गेंदबाजों को क्रेडिट जाता है। मैंने खुद काफी गेंदबाजी की है और मैं बाकी बॉलिंग ऑप्शन को देख रहा हूं। ऐसा नहीं है कि ये हमेशा काम करेगा लेकिन मैं बल्लेबाजों से गेंदबाजी में और ज्यादा योगदान चाहता हूं। मुझे उनसे प्रोफेशनल होने की उम्मीद है और वे ऐसे हैं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top