न्यूज़ीलैंड और भारत के बीच खेले जा रहे दूसरे टी 20 मैच मे न्यूज़ीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया । न्यूज़ीलैंड की टीम मे कप्तान विलियमसन की जगह चैपमैन को मौका दिया गया है । टॉस हारने के बाद भारतीय टीम के कप्तान हार्दिक पाण्ड्या ने कहा कि टॉस जीतकर वह भी पहले गेंदबाज़ी ही करने का फैसला लेते ऐसे में जो वह और उनकी टीम चाहती थी उन्हें वही मिला। भारतीय टीम ने एक बदलाव किया है। वॉशिंगटन सुंदर की जगह हर्षल पटेल आज मुक़ाबला खेलेंगे।
भारतीय टीम के पास सीरीज जीतने का सुनहरा मौका
टीम इंडिया आल राउंडर कप्तान हार्दिक पंड्या की कमान मे आज अंतिम मैच मे सीरीज अपने जीतने के इरादे से उतरेगी. दोनों टीम भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज तीन टी-20 सीरीज का तीसरा व अंतिम मैच खेला जा रहा है. मौसम विभाग के अनुसार आज के इस मैच पर भी बारिश होने का अनुमान बना रहेगा है. फिलहाल भारतीय टीम तीन मैच की सीरीज में 1-0 से आगे चल रही है, सीरीज का पहला मैच वेलिंगटन मे बारिश के कारण बिना टॉस के ही रद्द करना पड़ गया था । जबकि दूसरे मैच मे भारतीय टीम ने 65 रन से न्यूजीलेंड की टीम को मात दिया था ,
आज के मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग एलेवन
:इशान किशन, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या (कप्तान), दीपक हुड्डा, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, हर्षल पटेल
आज के मैच के लिए न्यूज़ीलैंड टीम की प्लेइंग एलवाँ
: फ़िन ऐलेन, डेवन कॉन्वे, मार्क चैपमैन, ग्लेन फ़िलिप्स, डैरिल मिचेल, जिमी नीशम, मिचेल सैंटनर, ऐडम मिल्न, ईश सोढ़ी, टिम साउदि (कप्तान), लॉकी फ़र्ग्युसन