भारत से लेकर विदेश तक आईपीएल टूर्नामेंट प्रसिद्ध है। आईपीएल को लेकर अभी से ही तैयारी शुरू हो चुकी है। आईपीएल से जो खिलाड़ी जुड़ता है वह आगे चलकर देश भर में खूब नाम कमाता है, और साथ ही साथ दौलत और शोहरत कमाता है। वर्तमान समय की बड़ी खबर है कि ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाड़ी कैमरुन ग्रीन को कप्तान पैट कमिंस की तरफ से आईपीएल टूर्नामेंट में हरी झंडी मिल गई है।
पैट कमिंस ने दिया बड़ा बयान
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के टेस्ट मैच और वनडे मैचों के कप्तान पैट कमिन्स ने कहा है कि वह एक अनुभवी ऑलराउंडर खिलाड़ी कैमरून ग्रीन को नेशनल ड्यूटी पर ध्यान केन्द्रित करते देखना काफी ज्यादा पसंद करेंगे। लेकिन अगर कैमरन ग्रीन को इंडियन प्रीमियर लीग में खेलने का मौका मिलता है तो उन्हें ऐसा करने से रोकेंगे भी नहीं।
कैमरुन ग्रीन पर लग सकती है बहुत बड़ी बोली
आपको बता दें आई पी एल 2023 टुडे मैच के लिए 23 दिसंबर 2022 को खिलाड़ियों का मिलाने का समारोह आयोजित किया जाएगा। जिसमें ऑस्ट्रेलिया टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी कैमरून ग्रीन अपना पहला मैच खेल सकते हैं, जैसा कि देखा जा रहा है कि आई पी एल 2023 में उनको काफी महंगे में खरीदा जाएगा।
पैट कमिंस ने कैमरून ग्रीन के बारे में दिया बड़ा बयान
पैट कमिंस से जब कैमरून ग्रीन के आईपीएल में खेलने के बारे में पूछा गया तब उन्हें कहा की, “हम इन्तजार करेंगे और देखेंगे। नीलामी अभी कुछ समय दूर है। मैं कप्तान के तौर पर यह देखना पसंद करूंगा कि वह अपनी सारी ऊर्जा ऑस्ट्रेलिया के लिए बचा कर रखें। लेकिन आप किसी को बेशुमार दौलत से भरपूर ऐसी लीग में खेलने से कैसे रोक सकते हैं।”