मुंबई को मिला सूर्य का दूसरा अवतार, मैदान के चारो ओर लगाता है चौके-छक्के

tilak

इस वक्त भारत न्यूजीलैंड दौरे पर T20 सीरीज खेलने में बिजी है. भारत को न्यूजीलैंड दौरे के ऊपर T20 सीरीज और उसके साथ ही साथ एकदिवसीय सीरीज में खेलना है. जिसके दौरान भारतीय खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट के अंदर भी बहुत ही शानदार प्रदर्शन करते हुए दिख रहे हैं. आईपीएल में मुंबई इंडियंस की तरफ से तिलक वर्मा इस समय बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. विजय हजारे ट्रॉफी में हैदराबाद की तरफ से है मैच के अंदर खेलते हैं. हैदराबाद के रब से खेलते हुए उन्होंने मणिपुर के खिलाफ बहुत ही शानदार शतक बनाकर अच्छा प्रदर्शन दिखाया.

मणिपुर का 192 का लक्ष्य

विजय हजारे ट्रॉफी के अंदर हैदराबाद और मणिपुर के बीच होने वाला मैच होना था. टॉर्च को जीतकर मणिपुर में बल्लेबाजी करने का फैसला लिया जिसके दौरान मणिपुर की शुरूआत ज्यादा अच्छी नहीं रही और सलामी बल्लेबाज बसीद मोहम्मद केवल 5 रन बनाकर पवेलियन चले गए. मणिपुर के तरफ से विकास सिंह ने सबसे ज्यादा 44 रन का स्कोर बनाया और मणिपुर में पूरा मिलाकर 50 ओवरों के अंदर 191 रन बनाए.

TILAK VERMA MUMBAI INDIANS

तिलक का शानदार शतक

192 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए हैदराबाद की टीम ग्राउंड पर उतरते हैं शुरुआत अच्छी नहीं रही. सलामी बल्लेबाज तन्मय अग्रवाल केवल 8 रन बनाकर चलते बने. लेकिन इसके बाद तिलक वर्मा ने पूरे मैच को अपने हाथों में ले लिया जिसके बाद तिलक ने 77 गेंदों के अंदर 14 चौके और 6 छक्कों की मदद से 126 रनों की पारी खेलकर मैच के अंदर मैन ऑफ द मैच के नाम हासिल किया. तिलक ने इस पारी के अंदर मैदान के चारों तरफ आकर्षक शॉट मारे. तिलक अगर ऐसे ही परफॉर्म करेंगे तो जल्द ही उन्हें भारतीय टीम के अंदर शामिल होने का मौका मिलेगा.

IPL 2022: Electrician's son Tilak Varma hopes to justify 'crorepati' tag

मुंबई इंडियंस की खुशी

तिलक वर्मा आईपीएल के अंदर मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते हैं. इस बार मुंबई ने अपने सबसे भरोसेमंद खिलाड़ी किरॉन पोलार्ड को टीम से निकाल दिया है. मुंबई की बल्लेबाजी बहुत ही मजबूत नहीं लग रही, जिसके कारण तिलक वर्मा का चलना मुंबई इंडियंस के लिए बहुत ही आवश्यक हो चुका है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top