आईसीसी t20 विश्व कप 2002 इंग्लैंड की जीत के साथ ही साथ खत्म हो चुका है. 18 नवंबर से शुरू होने वाले भारत को वेलिंगटन में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टी-20 और तीन वनडे मैचों की इस सीरीज को खेलना है. न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम के अंदर बहुत सारे नए नए बदलाव देखने को मिले हैं. बदलाव के अंदर देखा जा सकता है कि, जहां इस सीरीज के अंदर हार्दिक पांड्या को टीम की कप्तानी का जिम्मा सौंपा गया है तो वहीं, दूसरी तरफ टीम के एक ऐसे ऑलराउंडर खिलाड़ी को भी टीम के अंदर शामिल किया गया है. जिनके पास पूरे मैच को बदलने का दम रखते हैं, आइए जानते हैं कौन है ये खिलाड़ी.
टीम के अंदर आए घातक ऑलराउंडर
न्यूजीलैंड के दौरे के लिए भारतीय टीम के अंदर खिलाड़ियों का ऐलान हो चुका है जहां पर सिलेक्टर्स ने जडेजा के चोटिल हालत को देखते हुए उन्होंने ऑलराउंडर खिलाड़ी वॉशिंगटन सुंदर को उनके जगह पर रिप्लेस किया है.
आपको बता दें कि खिलाड़ी वॉशिंगटन सुंदर भी जडेजा जितना दम रखते हैं और वह पूरे मैच का रुख 2 मिनट में बदल सकते हैं जिसके कारण वह जडेजा जितने फेमस है. खिलाड़ी भारत के लिए बहुत बार एक बहुत बड़ी भूमिका निभा चुका है.
तीन फॉर्मेट में तीन कमाल
न्यूजीलैंड के दौरे के लिए भारतीय टीम के अंदर शामिल हुए वॉशिंगटन सुंदर भारत के लिए तीनों फॉर्मेट के अंदर अपने खेल का प्रदर्शन दिखा चुके हैं. जहां पर उन्होंने भारतीय टीम के लिए अभी तक कुल मिलाकर 4 टेस्ट मैच खेले हैं जिसके अंदर उन्होंने 265 रन का स्कोर बनाया है तो वहीं, दूसरी तरफ 6 विकेट भी हासिल की है.