विश्व का सबसे बड़ा क्रिकेट टूर्नामेंट आईपीएल 2023 के लिए मिनी ऑक्शन 23 दिसंबर को आयोजित किया जाना है। आईपीएल 2023 के लिए खिलाड़ियों को रिटेन की आखिरी डेट लाइन 15 नवंबर को है। एक रिपोर्ट के मुताबिक मुंबई इंडियंस ने विस्फोटक हीटर खिलाड़ी कायरन पोलार्ड को रिलीज कर लिया है वही बाकी टीमों ने अपने स्क्वायड में हमें काफी बदलाव देखने को मिल रहे हैं।
आईपीएल यानि कि इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के आगामी सीजन के लिए सरगर्मिया तेज हो चुकी है। आईपीएल का मिनी ऑप्शन 23 दिसंबर को कोच्चि केरल में आयोजित होने की उम्मीद है। बीसीसीआई ने इस मिनी ऑप्शन से पहले आईपीएल के 10 टीमों को अपनी रिटेंशन लिस्ट देने को का दिया है। रिटेंशन की डेडलाइन 15 नवंबर तक है।
वहीं अभी तक की जानकारी के अनुसार रिलीज और रिटेंशन को लेकर जो ताजा अपडेट हैं उसके बारे में जानते हैं। वैसे 15 नवंबर को शाम 5:00 बजे के बाद ही पूरी तरह से यह सब क्लियर हो पाएगा।
1. मुंबई इंडियंस – जानकारी के मुताबिक मुंबई इंडियंस में विस्फोटक ऑलराउंडर कायरन पोलार्ड को रिलीज कर दिया है जो कि एक बहुत बड़ी खबर है और बाकी टॉप के खिलाड़ियों को टीम में बरकरार रखा है। मुंबई इंडियंस जेसन बेहरेनडार्फ को ट्रेडिंग के जरिए टीम में शामिल किया है।
1. मुंबई इंडियंस
टॉप रिटेंशन – रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, ईशान किसान डोनाल्ड ब्रेविश, डेनियल सैम्सन, टीम डेविड, जोफ्रा आर्चर, जसप्रीत बुमराह, तिलक वर्मा और ट्रिस्टन स्टब्स।
रिलीज – फैबियन एलेन, कायरन पोलार्ड, टाइमल मिल्स, मयंक मारकंडे, रितिक शौकील।
2. चेन्नई सुपर किंग्स
टॉप रिटेंशन – महेंद्र सिंह धोनी, रविंद्र जडेजा, मोईन अली, शिवम दुबे, ऋतुराज गायकवाड, व्हेन कैन वे मुकेश चौधरी, ड्वेन पिक्टोरियस और दीपक चाहर।
रिलीज – क्रिस जॉर्डन, एडम मिल्ने, मिचेल सेटनर, नारायण जगदीशन।
3. कोलकाता नाइट राइडर
टॉप रिटेंशन – श्रेयस अय्यर, सुनील नारायण, आंद्रे रसेल, वरुण चक्रवर्ती, पेट कमिंस, नितीश राणा, शेल्डन जैकसन, रिंकू सिंह, उमेश यादव
रिलीज – शिवम मावी, मोहम्मद नबी, चामुखा करुणारत्ने, रमेश कुमार, अजिंक्य रहाणे, एरोन फिंच।
4. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
टॉप रिटेंशन – विराट कोहली, फाफ डू प्लेसिस, वानिंदू हसारंगा, दिनेश कार्तिक, हर्षल पटेल, ग्लेन मैक्सवेल, मोहम्मद सिराज, शाहबाज अहमद, रजत पाटीदार।
रिलीज – डेविड विली, कर्ण शर्मा, जॉनसन वेरेनडार्फ, आकाशदीप, सिद्धार्थ कौल।
5. राजस्थान रॉयल्स
टॉप रिटेंशन – संजू सैमसन, यशस्वी जयसवाल, रविचंद्रन अश्विन, जॉस बटलर, युजवेंद्र चहल, सिमरन हिटमायर ट्रेंट बौल्ट, जिम्मी नीशम, प्रसिद्ध कृष्णा, अबैय मकाय।
रिलीज – नवनीत सैनी, डेनियल मिचेल, रस्सी वेन बैन ड्यूसेन, कार्बिन बास