16 अक्टूबर से आस्ट्रेलिया में खेले जा रहे T20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मैच में भारतीय टीम इंग्लैंड से हार कर बाहर हो चुकी है . इस हार के बाद से भारतीय टीम को चारों तरफ आलोचना का शिकार होना पड़ रहा है . भारतीय टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 169 रन का स्कोर खड़ा किया था जिसे बाद में इंग्लैंड की टीम ने बिना कोई विकेट गवाए 170 रनों का लक्ष्य प्राप्त कर लिया वर्ल्ड कप में इस बुरी हार के बाद भारतीय टीम के कई सीनियर खिलाड़ियों को टीम इंडिया से बाहर करने की मांग उठाई जा रही है . अब भारतीय टीम को वर्ल्ड कप खत्म होते ही अकेले न्यूजीलैंड और बांग्लादेश का दौरा करना है जिसमे कई सीनियर खिलाडियो को बाहर किया गया है
राहुल , रोहित और विराट कोहली न्यूजीलेंड के खिलाफ रहेंगे बाहर
न्यूजीलैंड के खिलाफ t20 सीरीज और वनडे मैचों की सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम चयनकर्ताने अपने खिलाड़ियों का ऐलान कर दिया है . यह दौरा खत्म करने के बाद ही टीम बांग्लादेश के विरुद्ध वनडे और टेस्ट मैच खेलने के लिए बांग्लादेश दौरे पर होगी . न्यूजीलैंड दौरे के लिए रोहित शर्मा विराट कोहली के एल राहुल को क्रिकेट टीम में से आराम दे दिया गया है . हार्दिक पंड्या टी २० मैचो की कप्तानी तो शिखर धवन वनडे टीम का कप्तान संभालेंगे . पन्त को T20 और वन डे दोनों सीरीज के लिए टीम का उपकप्तान घोषित किया गया है . इसके बाद बांग्लादेश दौरे पर टीम में राहुल , रोहित और विराट कोहली की वापसी होगी लेकिन दिनेश कार्तिक को वर्ल्ड कप मैच के बाद से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया
टीम इंडिया का प्लेइंग इलेवन टी-ट्वेंटी सीरीज के लिए
शुबमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, दीपक हूडा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), वाशिंगटन सुंदर, ईशान किशन, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), संजू सैमसन (विकेट कीपर), अर्शदीप सिंह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, युजवेंद्र चहल
टीम इंडिया का प्लेइंग इलेवन एकदिवसीय सीरीज के लिए
शिखर धवन (कप्तान), ऋषभ पंत (उप कप्तान और विकेटकीपर), शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्य कुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सुंदर, शार्दुल ठाकुर, शाहबाज अहमद, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह , दीपक चाहर, कुलदीप सेन, उमरान