T20 वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय टीम का अभियान सेमीफाइनल में हारने के बाद समाप्त हो चुका है .इंग्लैंड से मिली 10 विकेट से हार के बाद से भारतीय टीम की जमकर चारों तरफ से आलोचना की जा रही है. वर्ल्ड कप खत्म होने के तुरंत बाद ही टीम इंडिया का अगला दौरा न्यूजीलेंड के साथ होना तय है. भारतीय टीम में कई प्रमुख सीनियर खिलाड़ियों को इस दौरे पर आराम दे दिया गया है.
न्यूजीलैंड दौरे पर टीम की कप्तानी हार्दिक पांड्या को सौंपी गई है तो वही दूसरी ओर एकदिवसीय सीरीज के कप्तानी की कमान टीम के गब्बर यानी कि शिखर धवन को दिया गया. आइए एक नजर डालते हैं कब और कहां पर यह इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच मैच को देख सकते हैं. पहला वनडे मैच 25 नवंबर को सुबह 7 बजे से होगा. दूसरा वनडे मैच 27 नवंबर को सुबह 7 बजे से होगा और तीसरा वनडे मैच भी 30 नवंबर सुबह 7 बजे से खेला जायेगा.
पहला टी-ट्वेंटी मैच
मैच तारीख – 18 नवंबर 2022
समय – दोपहर 12 बजे से शुरू (भारतीय समयनुसार)
स्थान – वेलिंग्टन स्टेडियम
दूसरा टी-ट्वेंटी मैच
मैच तारीख – 20 नवंबर 2022
समय – दोपहर 12 बजे से शुरू (भारतीय समयनुसार)
स्थान – ओवल स्टेडियम
तीसरा टी-ट्वेंटी मैच
मैच तारीख – 22 नवंबर 2022
समय – दोपहर 12 बजे से शुरू (भारतीय समयनुसार)
स्थान – मैकलीन पार्क
भारतीय क्रिकेट टीम को न्यूजीलैंड दौरे पर तीन मैचों की T20 तीन और तीन वनडे मैच सीरीज खेलने जाना है किसी देश के लिए हार्दिक पांडे को टीम का कप्तान तो पांड्या को बनाकर के टीम की बड़ी जिम्मेदारी दिया गया इस दौरे के लिए सीनियर खिलाड़ियों में आराम दिया गया जिसमें प्रमुख रुप से रोहित शर्मा उपकप्तान केएल राहुल विराट कोहली अध्ययन दिनेश कार्तिक अक्षर पटेल मोहम्मद सामी जैसे खिलाड़ियों के नाम शामिल है
भारत का प्लेइंग इलेवन टी-ट्वेंटी मैचो के लिए
शुबमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, दीपक हूडा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), वाशिंगटन सुंदर, ईशान किशन, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), संजू सैमसन (विकेट कीपर), अर्शदीप सिंह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, युजवेंद्र चहल
भारत का प्लेइंग इलेवन एकदिवसीय सीरीज के लिए
शिखर धवन (कप्तान), ऋषभ पंत (उप कप्तान और विकेटकीपर), शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्य कुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सुंदर, शार्दुल ठाकुर, शाहबाज अहमद, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह , दीपक चाहर, कुलदीप सेन, उमरान मलिक.