वर्ल्ड कप T20 2022 तमाम उलटफेर के बाद अब अपने अंतिम स्टेज पर आ चुका है । ऑस्ट्रेलिया में 16 अक्टूबर से खेले जा रहे विश्व कप टूर्नामेंट का अंतिम मैच 13 नवंबर को मेल बोर्न के स्टेडियम में पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेला जाना है। भारतीय क्रिकेट टीम ने टूर्नामेंट में सेमीफाइनल में घटिया प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड के हाथों हार से बाहर हो चुकी है। कल एडिलेड के स्टेडियम में इंग्लैंड के विरुद्ध सेमीफाइनल मैच मे भारतीय टीम ने गेंद और बल्ले दोनों से ही निराश किया।
रोहित शर्मा ने चहलको नजर अंदाज करके अश्विन को लगातार मौका दिया
भारतीय टीम को सेमीफाइनल में मिली हार के बाद सोशल मीडिया पर कई दिग्गज खिलाड़ियों ने भारतीय टीम सिलेक्शन पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। वहीं दूसरी ओर कई दिग्गज खिलाड़ी ने कप्तान रोहित शर्मा के कप्तानी पर भी अब प्रश्न उठाने लगे हैं। पूरे टूर्नामेंट के दौरान कप्तान रोहित शर्मा ने चहल जैसे खिलाड़ी को नजरअंदाज करते हुए अपने फेवरेट खिलाड़ी अश्विन को लगातार मौका दिया था । इस बात को लेकर के सोशल मीडिया पर क्रिकेट फैंस काफी नाराज दिखाई दे रहे हैं।
चहल पानी का बोतल लेकर के मैदान में दिखाई दिये
ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे T20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के लिए भारतीय सदस्य टीम में यूज़वेंद्र चहल का भी सिलेक्शन किया गया था। इसके बावजूद कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा ने पूरे टूर्नामेंट में एक भी मैच मे चहल को खेलने का नहीं दिया। पूरे मैच के दौरान चहल पानी का बोतल लेकर के मैदान में दिखाई दे रहे थे । इस खिलाड़ी के ऐसी हालत देखकर के क्रिकेट फैंस सेमीफाइनल में खेलने का उम्मीद भी लगा रहे थे । फिर भी रोहित शर्मा ने इन्हें सेमी फाइनल में खेलाना उचित नहीं समझा । वही बात करें T20 क्रिकेट में चहल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए उन्होंने अब तक 69 मैचों में 68 पारियों में 85 विकेट झटके है ।
अश्विन ने अपनी गेंदबाजी से कोई प्रभाव नहीं दिखा सके
भारतीय टीम के स्पिनर खिलाड़ी चहल ऐसे गेंदबाज है जो कभी भी मैच को अपने दम पर पलटने का दमखम रखते हैं। इस शानदार स्पिन गेंदबाज को पानी का बोतल लेकर के मैदान में दिखाई देने से क्रिकेट फैंस काफी गुस्से में भी दिखाई दे रहे थे। चहल ने इससे पहले कई बार भारतीय टीम को अपने गेंदबाजी के दम पर मैच का रुख पलट दिया है। क्रिकेट फैंस ने भी ऐसा सोचा भी नहीं था कि चहल को पूरे विश्व कप टूर्नामेंट में बाहर बैठना पड़ेगा। अश्विन ने अपनी गेंदबाजी से टूर्नामेंट में कोई बहुत ज्यादा प्रभाव नहीं दिखा सके