इंग्लैंड के विरुद्ध कल खेले गए दूसरे दूसरे सेमीफ़ाइनल मैच में भारतीय टीम केई हार के बाद क्रिकेट फैंस के साथ-साथ कई पूर्व खिलाड़ियों के गुस्से का शिकार सोशल मीडिया में करना पड़ रहा है । टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी तो भारतीय टीम को खूब फटकार भी लगाते हुए दे रहे है । इंग्लैंड टीम के पूर्व क्रिकेटर और कमेंटरेटर नासिर हुसेन भी इंडिया के हार केई बीएएडी गुस्से में दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने भारतीय टीम को डरपोक तक का करा दे दिया हैवर्ल्ड कप 2022 सेमीफाइनल में कल भारतीय टीम ने इंग्लैंड के सामने आत्म समर्पण कर दिया था । मैच मे टीम इंडिया के ओर से पूर्व बल्लेबाज विराट कोहली और हार्दिक पांड्या ने अच्छा प्रदर्शन किया था । इंग्लिश टीम के पूर्व खिलाड़ी नासिर हुसैन ने कहा कि भारत अभी भी अपने पुराने तरीके से ही टी 20 क्रिकेट को खेल रहा है
नासिर हुसैन टीम इंडिया को डरपोक तक कह डाला
नासिर हुसैन ने एक इंटरव्यू के दौरान बातचीत करते हुए ने बताया कि “टीम इंडिया टॉप ऑर्डर में अब भी पुरानी बल्लेबाजी शैली का इस्तेमाल कर रहा है। आप विश्व स्तरीय टूर्नामेंट में प्रदर्शन कर रहे हैं और ऐसा कोई तरीका नहीं है कि सेमीफाइनल में बल्लेबाजी क्रम 10 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर महज 66 रन ही बनाए। भारतीय टीम बहुत ही डरपोक है। उन्हें पता था कि इंग्लैंड के खिलाफ जीत के लिए इससे ज्यादा का स्कोर चाहिए था और अगर हार्दिक पांड्या नहीं होते तो भारत यहां तक का भी स्कोर नहीं बना पाता।”
पांड्या कोहली के अलावा कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर नहीं टिका
वर्ल्ड कप 2022 के दूसरे सेमीफाइनल मे भारतीय टीम की बल्लेबाजी पूरी तरह से धराशाई हो गई थी । टीम की ओर से हार्दिक पांड्या , विराट कोहली के अलावा कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर ज्यादा देर नहीं टिक सका । दोनों ही बल्लेबाजों टीम के लिए हाफ सेंचुरी पारी खेली । इसके अलावा टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा 27 रन और सूर्यकुमार यादव 14 रन बनाकर आउट हुए । के एल राहुल और ऋषभ पंत ने 5 और 6 रनों की पारी खेली थी भारतीय टीम ने किसी तरह से 169 रनों का टारगेट करें किया जिसे इंग्लैंड की टीम ने आसानी से हासिल कर लिया