टी20 वर्ल्ड कप का दूसरा सेमीफाइनल भारत और इंग्लैंड के बीच गुरुवार को एडिलेड में खेला जा रहा है। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। टीम इंडिया ने अपने 5 विकेट खोकर रन का 169 स्कोर खड़ा किया । खराब सुरूआत के बावजूद विराट कोहली और हार्दिक पंडाया के हाफ सेंचुरी की मदद से टीम इंडिया एक अच्छा स्कोर खड़ा किया हार्दिक पाण्ड्या ने अपनी 33 गेंद पर ही 63 रन आतिशी पारी से सबका दिल लूट लिया । इस मैच को जीतने वाली टीम 13 नवंबर को फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ मेलबर्न में खेलेगी। भारतीय टीम में आज के मैच के लिए कोई बदलाव नहीं किया गया है। कार्तिक की जगह पर पंत आज खेल रहे हैं।
हार्दिक पाण्ड्या ने एक आतिशी पारी खेल हिट विकेट आउट हुए
सैम करन का 19 वा ओवर भारत के लियर अच्छा गया, इस ओवर में कुल 20 रन आए। ऋषभ पंत ने दूसरी गेंद पर चौका मारा, इसके बाद पांड्या ने इस ओवर 2 चौके और 1 छक्का लगाया। अंतिम गेंद पर चौका लगाने के साथ पांड्या ने अपना अर्धशतक पूरा किया।मैच की अंतिम गेंद पर हार्दिक बोल्ड हुए। हार्दिक पांड्या ने 33 गेंदों पर ताबड़तोड़ अंदाज में 63 रन बनाए। इस पारी में पांड्या ने 4 चौके और 5 छक्के लगाए।
इंग्लैंड की ओर से जोर्डन ने सबसे ज्यादा तीन विकेट झटके
टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करने उतरे भारत को पहला झटका मैच के दूसरे ओवर में लगा. क्रिस वोक्स ने ओपनर केएल राहुल को विकेटकीपर जोस बटलर के हाथों कैच कराकर भारत को पहला झटका दिया. केएल राहुल एक चौके की मदद से पांच गेंदों पर 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गएभारत को दूसरा झटका रोहित शर्मा के रूप में लगा. रोहित को क्रिस जॉर्डन ने सैम कुरेन के हाथों कैच कराया. पारी के नौवें ओवर की पांचवीं गेंद पर जॉर्डन ने रोहित को पवेलियन भेजा. भारत ने रोहित का विकेट 56 रन के कुल स्कोर पर गंवाया। भारत ने सूर्यकुमार यादव का विकेट 12वें ओवर की दूसरी गेंद पर गंवा दिया. सूर्यकुमार को आदिल राशिद की गेंद पर फिल साल्ट ने कैच किया. सूर्यकुमार 10 गेंदों पर 14 रन बनाकर आउट हुए । हार्दिक पाण्ड्या 63 रन बनाकर अंतिम गेंद पर आउट हुए । हार्दिक पाण्ड्या मैच के अंतिम गेंद पर गेप खोजने के चक्कर मे हिट विकेट हो गये । क्रिस जोर्डन ने उनको हिट विकेट किया । पंत ने 6 रन की छोटी पारी खेल रन आउट हुए । इंग्लैंड की ओर से जोर्डन ने सबसे ज्यादा तीन विकेट झटके ।
देखें वीडियो
— realroshanmishra (@realroshanmish1) November 10, 2022
आज के मैच के लिए इंडिया-इंग्लैंड की प्लेइंग-11
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, आर अश्विन भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह
.इंग्लैंड टीम: जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), एलेक्स हेल्स, फिल साल्ट, बेन स्टोक्स, हैरी ब्रूक्स, लियाम लिविंगस्टोन, मोईन अली, सैम करन, क्रिस वोक्स, क्रिस जॉर्डन और आदिल राशिद