आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 के दूसरे सेमीफाइनल में भारत का मैच आज इंग्लैंड से गुरुवार 10 नवंबर को होगा। आज का मैच जीतने वाली ही टीम 13 नवंबर को मेलबर्न में फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल खेलेगी । कल हुए एक रोमांचक मैच मे पाकिस्तान टीम ने पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को धो दिया है। वर्ल्ड कप 2022 के सुपर-12 में भारतीय टीम ग्रुप-2 में अपने अंक तालिका मे टॉप पर काबिज थी। वहीं दूसरी ओर इंग्लैंड की टेम ग्रुप-ए में अपने दूसरे पायदान पर था। आज के सेंमीफाइनल मैच मे दोनों ही टीमें करीब 10 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप में आमने-सामने होंगी।
भारतीय क्रिकेट टीम 12 बार जीतने में कामयाब रही है
वर्ल्ड कप 2022 से पहले टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप में चौथी बार इंग्लैंड से आज भिड़ने जा रही है. इससे पहले भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप में दो बार इंग्लैंड को पराजित कर दिया है. वही दूसरी ओर इंग्लैंड की टीम एक मैच जीतने में कामयाब रही है. वहीं, दोनों ही टीमें अब तक टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 22 बार भिड़ चुकी है। इस दौरान भारतीय क्रिकेट टीम 12 बार जीतने में कामयाब रही है. ग्लैंड की टीम ने 10 बार भारत को पराजित कर जीत हासिल की है.
आइए जानते हैं भारत और इंग्लैंड के बीच सेमीफाइनल मैच के प्रसारण और ऑनलाइन टेलीकास्ट से समस्त जानकारी…
भारत और इंग्लैंड के बीच सेमीफाइनल कब खेला जाएगा ?
भारत और इंग्लैंड के बीच मुकाबला 10 नवंबर यानी गुरुवार को है।
भारत और इंग्लैंड के बीच सेमीफाइनल कहां खेला जाएगा ?
भारत और इंग्लैंड के बीच सेमीफाइनल मुकाबला एडिलेड में खेला जाएगा।
भारत और इंग्लैंड के बीच सेमीफाइनल कितने बजे शुरू होगा ?
भारत और इंग्लैंड के बीच सेमीफाइनल का मुक़ाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से है। टॉस एक दोपहर 1:00 बजे होगा।
भारत और इंग्लैंड के बीच सेमीफाइनल मैच कौन से टीवी चैनल पर प्रसारित होगा मैच?
टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे सेमीफाइनल का लाइव टेलिकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनलों पर देख सकते हैं.
भारत और इंग्लैंड के बीच सेमीफाइनल लाइव मैच फोन या लैपटॉप पर किस प्रकार देख सकते हैं ?
भारत और इंग्लैंड के बीच सेमीफाइनल का फ्री मे लाइव टेलीकास्ट दूरदर्शन पर देख सकते है । इस मैच की लाइव-स्ट्रीमिंग भारत में डिज्नी प्लस हॉटस्टार एप पर देखी जा सकती है। इसके अलावा आप मैच से जुड़ी खबरें, लाइव अपडेट्स और रिकॉर्ड्स CricketkaAdda.Com पर भी पढ़ सकते हैं।