ये वर्ल्ड कप हमारा है, जीत के बाद सोशल मिडिया पर छाये बाबर, रिजवान, फाइनल में पहुंची पाकिस्तान

pak

वर्ल्ड कप 2022 मे आज पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच पहला सेमीफाइनल मैच खेला गया । पाकिस्तान टीम ने इस मैच मे न्यूजीलेंड टीम को 7विकेट हराकर फाइनल मे जगह बना लिया । 154 रन का लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान टीम की बैटिंग बेहद शानदार रही । टीम के कप्तान बाबर आजम और विकेट कीपर बल्लेबाज रिजवान के शानदार हाफ सेंचुरी के कारण पाकिस्तान टीम ने आसानी से जीत हासिल कर लिया ।

वर्ल्ड कप मे अब तक ख्रराब फॉर्म मे रहे कप्तान बाबर आजम ने आज 42 गेंदो पर 53 रनो की एक शानदार पारी खेली । इनका साथ देते हुए रिजवान ने 43 गेंद पर 57 रन की एक मैच जिताऊ पारी खेली। मोहहमद हैरिस ने भी 26 गेंद पर 30 रन की पारी खेल कर जीत के नजदीक लाकर आउट हुए ।

पाकिस्तान टीम ने किया कसी गेंदबाजी

आज के पहले सेमीफाइनल मैच मे न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीता और पाकिस्तान टीम पहले गेंदबाजी करने का न्योता दिया था ।टॉस हार कर के पहले गेंदबजी करते हुए पाकिस्तान ने न्यूजीलेंड के सलामी बल्लेबाज कोनवे और एलेन को जल्दी चलता कर दिया । एलेन मात्र 4 रन बनाकर शाहीन शाह अफरीदी की गेंदपर एलबीडब्लू आउट होकर चलते बने ।

pak

कोनवे को 22 रन शादाब खान ने अपने शानदार थ्रो से रन आउट कर दिया । इसके बाद मैदान पर बल्लेबाजी करने आए कप्तान विलियमसन ने संभल कर खेलते हुए 46 रन का योगदान दिया । डेरिल मिशेल ने 35 गेंद पर 53 रन की तेज तरार नाबाद पारी खेली । आल राउंडर खिलाड़ी जिमी निशम ने 12 गेंद पर 16 रन बना कर नाबाद लौटे । इस तरीके से न्यूजीलेंड की टीम अपने 4 विकेट खोकर 152 रन बनाए थे । पाकिस्तान की ओर से अफरीदी ने सबसे ज्यादा 2 विकेट टीम के लिए झटके ।

इस मैच के लिए पाकिस्तान की प्लेइंग-XI: मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद हारिस, शान मसूद, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, हारिस रऊफ और शाहीन अफरीदी

इस मैच के लिए न्यूजीलैंड (प्लेइंग-XI): फिन एलन, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), केन विलियमसन (कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिशेल, जेम्स नीशम, मिशेल सैंटनर, टिम साउदी, ईश सोढ़ी, लॉकी फर्ग्युसन और ट्रेंट बोल्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top