वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया अपने शानदार फॉर्म में दिखाई दे रही है। भारतीय टीम का अगला मुकाबला इंग्लैंड से 10 नवंबर को सेमीफाइनल में एडिलेड के स्टेडियम में खेला जाना है। रोहित शर्मा ने इंग्लैंड को लेकर सेमीफाइनल मैच के लिए एक विशेष रणनीति तैयार किया है। क्रिकेट फैंस को यह मैच जीतकर भारतीय टीम को फाइनल में अपनी जगह पक्की कर लेने का पूरा उम्मीद है । करीब 15 साल भारतीय क्रिकेट फैंस रोहित शर्मा की कप्तानी में वर्ल्ड कप जीतने की उम्मीद लगाए बैठे हैं।
भारतीय क्रिकेट टीम अपने अंक तालिका में टॉप पर विराजमान
सेमीफाइनल से पहले टीम इंडिया के हवाले से बड़ी खबर आ रही है कि इंग्लैंड के खिलाफ संभावित प्लेइंग इलेवन में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। टीम मे कई नए खिलाड़ियों को टीम में जगह दी जा सकती है । भारतीय क्रिकेट टीम अपने अंक तालिका में टॉप पर विराजमान है। इंग्लैंड के खिलाफ होने जा रहे इस मुकाबले में भारतीय टीम की ओपनिंग जोड़ीदार रोहित शर्मा और केएल राहुल के रूप मे ही दिखाई देगी । केएल राहुल बांग्लादेश के खिलाफ शानदार लय में दिखाई दे रहे थे वहीं भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा अपना खोया हुआ फॉर्म हासिल करने के लिए जी तोड़ नेट प्रेक्टिस मे जुट गए है ।
कोहली और सूर्यकुमारने विस्फोटक बल्लेबाजी ने सबको फैंस बना लिया
भारतीय टीम के मिडिल क्रम बल्लेबाज की बात करें तो फॉर्म में चल रहे विराट कोहली नंबर 3 और सूर्यकुमार यादव नंबर 4 पर बैटिंग करते हुए दिखाई देंगे । दोनों ही खिलाड़ी वर्ल्ड कप 2022 के टॉप 5 खिलाड़ियों में शुमार हैं । दोनों ही बल्लेबाजों के द्वारा वर्ल्ड कप 2022 में अब तक 3 अर्धशतक लगाए जा चुके हैं । विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव विस्फोटक बल्लेबाजी से हर किसी को दीवाना कर दिया है।
पंत को फिर से बाहर किया जा सकता है
भारतीय क्रिकेट टीम के नंबर पाँच पायदान पर आल राउंडर हार्दिक पांड्या और नंबर छ पर विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को एक बार फिर से मौका मिल सकता है। इससे पहले जिंबाब्वे खिलाफ दिए गए मौके को पंत न भुनाते हुए 0 रन पर आउट हो गए थे जिसकी वजह से उन्हें फिर से बाहर किया जा सकता है। 10 नवंबर को इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मे खेले जाने वाले मे भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार से दिखाई दे सकती है
रोहित शर्मा, विराट कोहली ,केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन,भुवनेश्वर कुमार , अर्शदीप सिंह और मोहम्मद शमी को एक बार फिर मैदान में दिखाई दे सकते हैं