विराट कोहली आज अपना 34वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे है। टीम इंडिया के साथ कोहली अभी मेलबर्न में हैं, जहाँ कल भारत ज़िम्बाब्वे के बीच ग्रुप स्टेज का लास्ट मैच खेला जाएगा। कोहली के फैंस नेमेलबर्न में भी केक काटकर उनका जन्मदिन मनाया । टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली अब 34 साल के हो गए हैं। आइये एक नजर डालते है विराट कोहली के बर्थडे पर उस किस्सा के बारे मे जिसे बेहद ही कम लोग परिचित होंगे । ऐसा कहा जाता रहा है की विराट बचपन से ही अपने पिता के बेहद ही करीब थे। लेकिन 20 साल के कम उम्र में ही विराट कोहली ने अपने पिता को हमेशा खो दिया था। विराट कोहली के ज़िंदगी के लिए सबसे दर्दनाक यह लम्हा था जिसेबहुत कम ही लोग परिचित हैं।
पिता के देहांत के बाद आंखों से आंसू नहीं आए विराट के
विराट कोहली ने एक इंटरव्यू के दौरान ही अपने पिता प्रेम कोहली के बारे में सबको बताया था । इंटरव्यू मे विराट कोहली ने एकप्रश्न के जवाब देते हुए कहा कि, ‘ जब मैं रणजी ट्रॉफी का मैच खेल रहा था जब मेरे पिता का निधन हुआ। मुझे अपनी टीम के लिए अगले दिन बल्लेबाजी भी करनी थी। मेरे पिता का देहांत सुबह के ढाई बजे हुआ।’मैंने पापा को आखिरी सांस लेते हुए देखा था। उनकी हालत बेहद ही खराब थी। हम वहाँ आसपास के डॉक्टरों के यहां गए, लेकिन रात बहुत ज्यादा हो गई थी कि किसी डॉक्टर ने भी दरवाजा नहीं खोला। फिर हम किसी तरह से उन्हें अस्पताल लेकर गए लेकिन तब तक उनका निधन हो चुका था। मेरे पिताजी की मौत के बाद परिवार के सभी लोग बिलकुल टूट से गए और खूब रोने लगे थे । लेकिन उस वक़्त भी मेरी आंखों से आंसू नहीं आ रहे थे और मैं स्तब्ध हो गया था।’
अपने मैच को खत्म करके पिता के अंतिम संस्कार में शामिल हुए
आपको बता दें कि पूर्व कप्तान विराट कोहली के पिताजी का देहांत 19 दिसंबर साल 2006 मे हुआ । विराट कोहली के पिता ने जब इस दुनिया को अलविदा कहा तब विराट कोहली का उम्र मात्र 54 साल ही थी। इनके निधन की वजह ब्रेन स्ट्रोक बताई गयी थी। विराट भी उस समय केवल 18 साल के ही थे। विराट कोहली उसी दौरान दिल्ली और कर्नाटक के बीच मैच को खत्म करके अपने पिता के अंतिम संस्कार में शामिल हुए थे।महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और मिस्टर आईपीएल सुरेश रैना के बाद विराट ही भारतीय क्रिकेट जगत मे अकेले ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने 22साल से पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना शतक पूरा कर लिया था