T20 वर्ल्ड कप में इंडिया और बांग्लादेश के खिलाफ कल चौथा मैच खेला गया । भारतीय क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश को 5 रनों से इस मैच में हराकर अपनी जगह वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में पक्का कर लिया है। इस मैच में भी टीम इंडिया की शुरुआत बेहद ही खराब रही । वर्ल्ड कप में आउट ऑफ फॉर्म चल रहे केएल राहुल ने तो अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन वहीं दूसरी ओर कप्तान और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा एक बार फिर से बल्ले से कोई कमाल नहीं दिखा सके। इस मैच में केवल 2 रन बनाकर तेज गेंदबाज हसन महमूद के शिकार बन गए लेकिन इससे पहले मैदान में कुछ ऐसी घटना घटी जिससे बांग्लादेश के तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद बेहद गुस्सा गुस्सा हो गए थे।
तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद बेहद ही गुस्से में चिल्लाते हुए दिखाई दिए
मैच में यह घटना उस समय हुई जब भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज के एल राहुल और कप्तान रोहित शर्मा बैटिंग कर रहे थे । भारतीय पारी का तीसरा ओवर कर रहे तस्कीन अहमद इस ओवर की चौथी गेंद मे रोहित शर्मा ने अपना फेवरेट पल शॉट गेंद पर मारा लेकिन यहां शॉट ठीक से बल्ले पर ना आने के कारण वहां फीलडींग कर रहे हैं हसन महमूद के हाथों में चले गयी । इस आसान कैच को हसन महमूद ने टपका दिया । कैच को ना पकड़ पाने के कारण तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद बेहद ही गुस्से में चिल्लाते हुए दिखाई दिए । वैसे हसन महमूद ने अपने अगले ही ओवर की पहली गेंद में कप्तान रोहित शर्मा को आउट कर बांग्लादेश को राहत की सांस दिया ।
रोहित शर्मा अपने 3 मैचों में केवल 21 रन ही बना पाए है
आपको बता दें कि वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया अपने प्रचंड फॉर्म में दिखाई दे रही है । टीम इंडिया का एकमात्र चिंता का विषय केवल टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा अपनी लय में नहीं नजर नहीं आना दिखाई दे रहे है। वर्ल्ड कप मे अब तक के खेले गए मैच मे रोहित शर्मा ने 4 मैचों में केवल 74 रन ही बनाये है । इसमें से भी केवल नीदरलैंड के विरुद्ध 53 रन की पारी को हटा दिया जाए तो रोहित शर्मा 3 मैचों में केवल 21 रन ही बना पाए हैं।
टीम इंडिया ने 6 विकेट पर 184 रन का स्कोर खड़ा किया
अगर भारत और बांग्लादेश के कल हुए मैच की बात करे तो बांग्लादेश की टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का निर्णय लिया था। मैच में सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने 32 गेंदों पर 50 रनों की शानदार पारी खेली वहीं दूसरी ओर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने भी अपना शानदार फॉर्म दिखाते हुए वर्ल्ड कप में एक और हाफ सेंचुरी लगा दिया। विराट कोहली ने भी 44 गेंदों पर 64 रन की शानदार पारी खेली। इन दोनों खिलाड़ियों की शानदार पारी की बदौलत टीम इंडिया ने 6 विकेट पर 184 रन का स्कोर खड़ा कर दिया था टीम इंडिया के द्वारा मिले गए इस लक्ष्य को बारिश के कारण बांग्लादेस्श को 16 ओवर में 151 रन का करना पड़ गया था । इसके बावजूद बांग्लादेश की टीम यह लक्ष्य हासिल नहीं कर सके और यह मैच 5 रनों के छोटे से अंतर से हार गयी
View this post on Instagram