टी20 विश्व कप के अंतर्गत भारतीय टीम का चौथा मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ हुआ। यह मुकाबला एडिलेड स्टेडियम में खेला जा रहा है। जिसमें टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट खोकर 184 रनों का विशाल स्कोर खड़ा करती है। पिछले के मैचों में टीम के कप्तान रोहित शर्मा सभी टाॅस को जीतते हैं, लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ हार जाते हैं। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
टॉस हारने के बाद भारतीय टीम के कप्तान तथा उप कप्तान मैदान पर आते हैं। इस मैच में भी कप्तान रोहित शर्मा एक बार फिर फ्लॉप नजर आते हैं। रोहित शर्मा ने 8 गेंदों का सामना कर कर सिर्फ 2 रन बनाए। लेकिन इस मैच में केएल राहुल अपनी वापसी का न्योता दे दिए। 32 गेंद में 4 छक्के और 3 चौकों की मदद से 50 रनों की बेमिसाल पारी खेलते हैं।
विराट कोहली की शानदार पारी
इंडिया के किंग यानि विराट कोहली T20 वर्ल्ड कप में शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। इन्होंने अपने चार मैचों में तीन अर्धशतक जड़ चुके हैं। पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने 82 रनों की जिताऊ पारी खेली थी। साथ ही नीदरलैंड के खिलाफ की शानदार बल्लेबाजी का परिचय दिया। हालांकि साउथ अफ्रीका के खिलाफ यह अपने पारी को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाए। लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने 1 छक्के तथा आठ चौकों की मदद से 64 रनों की बेमिसाल पारी खेलते हैं।
सभी बल्लेबाजों के सहयोग से टीम इंडिया ने बांग्लादेश के खिलाफ 185 रनों के लक्ष्य को रखा है। अब यह देखना है कि क्या बांग्लादेश इस लक्ष्य को प्राप्त कर लेगा। आप भी अपनी राय को कमेंट बॉक्स में साझा कर सकते हैं
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत : केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह
बांग्लादेश : नजमुल हुसैन शान्तो, लिटन दास, शाकिब अल हसन (कप्तान), अफिफ हुसैन, यासिर अली, मोसादेक हुसैन, शोरफुल इस्लाम, नूरुल हसन (विकेटकीपर), मुस्तफिजुर रहमान, हसन महमूद, तस्कीन अहमद