टी20 विश्व कप 2022 में आज भारतीय टीम का अपना चौथा मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी । ग्रुप बी भारतीय टीम अभी तक तीन मैचों में दो जीत और एक हार के साथ चार अंक लेकर दूसरे स्थान पर काबिज है। भारतीय टीम को अपने पिछले मैच में साउथ अफ्रीका से एकमात्र पराजय का सामना करना पड़ गया था। ग्रुप-बी में शीर्ष पांच अंक लेकर दक्षिण अफ्रीकी टीम टॉप पर मौजूद है। वर्ल्ड के शुरुआती मैच मे टीम इंडिया ने पाकिस्तान और नीदरलैंड को बुरी तरीके से धोया था। आइये एक नजर डालते इंडिया और बांग्लादेश के बीच टी 20 मैच से जुड़ी सभी आवश्यक जानकारी के बारे मे –
इंडिया और बांग्लादेश के बीच टी 20 मैच से जुडी अहम् जानकारी
इंडिया और बांग्लादेश के बीच टी 20 मैच कब है ?
इंडिया और बांग्लादेश के बीच टी 20 मैच दो नवंबर यानी आज खेला जाना है।
इंडिया और बांग्लादेश के बीच टी 20 मैच कहां खेला जाएगा ?
इंडिया और बांग्लादेश के बीच टी 20 मैच एडिलेड ओवल में खेला जाएगा।
इंडिया और बांग्लादेश के बीच टी 20 मैच कब शुरू होगा ?
इंडिया और बांग्लादेश के बीच टी 20 मैच भारतीय समयानुसार दोपहर डेढ़ (1:30) बजे से है। टॉस एक (1:00) बजे होगा।
इंडिया और बांग्लादेश के बीच टी 20 मैच कौन से टीवी चैनल पर प्रसारित किया जाएगा ?
इंडिया और बांग्लादेश के बीच टी 20 मैच के प्रसारण का अधिकार स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास है। आप स्टार स्पोर्ट्स के अलग-अलग चैनल पर हिंदी और इंग्लिश के अलावा देश की अन्य भाषाओं में कमेंट्री के साथ यह मैच देख सकते हैं।
इंडिया और बांग्लादेश के बीच टी 20 मैच फोन या लैपटॉप पर कैसे देख सकते हैं लाइव ?
इंडिया और बांग्लादेश के बीच टी 20 मैच लाइव-स्ट्रीमिंग भारत में डिज्नी प्लस हॉटस्टार एप पर देखी जा सकती है। इसके अलावा आप मैच से जुड़ी खबरें, लाइव अपडेट्स और रिकॉर्ड्स www.CricketkaAdda.com पर भी पढ़ सकते हैं।
दोनों टीमों के स्क्वॉड
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, आर अश्विन, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, दीपक हुड्डा
बांग्लादेश: शाकिब अल हसन (कप्तान), नजमुल हुसैन शंतो, सौम्य सरकार, अफिफ हुसैन, मोसादेक हुसैन, मेहदी हसन मिराज, शोरफुल इस्लाम, इबादत हुसैन, नूरुल हसन, लिटन दास, तस्कीन अहमद, हसन महमूद, यासिर अली, नसुम हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान।