बीसीसीआई यानी कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के खत्म होने ठीक बाद न्यूजीलैंड विरुद्ध होने वाली टीम टी20 मैचों की और तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर चुकी है । न्यूजीलैंड दौरे के अलावा बांग्लादेश के दौरे पर जाने वाली भारतीय टीम का वनडे सीरीज और दो टेस्ट मैचों सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया गया है । न्यूजीलैंड जा रही भारतीय क्रिकेट टीम में कई प्रतिभाशाली क्रिकेटर को टीम में मौका नहीं दिया गया । टीम में खेलने की उम्मीद लगाए कई क्रिकेटर का सीरीन मे ना चुने जाने के कारण अपना दुख सोशल मीडिया पर भावुक अंदाज में व्यक्त किया है।
वापसी हमेशा सेटबैक से ज्यादा मजबूत होती है
भारतीय टीम के चयनकर्ताओं ने प्रतिभाशाली क्रिकेटर रवि बिश्नोई को एक बार फिर से भारतीय टीम नजरअंदाज कर दिया है । आईपीएल में अब तक शानदार प्रदर्शन करने वाले रवि बिश्नोई को न्यूजीलैंड के साथ ही साथ बांग्लादेश दौरे में भी टीम में नहीं जगह दी गई है। टीम में जगह पाने कारण तह स्पिनर खिलाड़ी मायूस होकर के सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया जिसमें उन्होंने लिखा है कि ” वापसी हमेशा सेटबैक से ज्यादा मजबूत होती है”
आप मुझे बेवकूफ बना लें, लेकिन यह समझ लें कि भगवान आपको देख रहा है
हो सकता है कि आप मुझे बेवकूफ बना लें, लेकिन यह समझ लें कि भगवान आपको देख रहा है वहीं दूसरी ओर भारतीय क्रिकेट टीम के सीनियर तेज गेंदबाज उमेश यादव को भी आगामी दौरे में जगह नहीं दिया गया । उन्होने भी अपना हताशा व्यक्त करते हुए एक पोस्ट में लिखा है कि,”
“हो सकता है कि आप मुझे बेवकूफ बना लें, लेकिन यह समझ लें कि भगवान आपको देख रहा है.” वही आईपीएल के शानदार खिलाड़ी मे से एक नीतीश राणा को भी भारतीय टीम में न चुने जाने कारण काफी निराशा हाथ लगी है । नितीश राणा ने कई सालों से आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करके भारतीय टीम में जगह तो बनाया तो है लेकिन अभी तक उन्होंने केवल एक वनडे और दो ही T20 मैच खेलने का मौका मिल पाया है । उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी में भावुक पोस्ट लिखते हुए लिखा है कि ‘Hope, Hold on pain end.’
न्यूजीलैंड दौरे के लिए भारतीय टी20 टीम
हार्दिक पांड्या (कप्तान), रिषभ पंत (उप-कप्तान), ईशान किशन, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्युकमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्रा चहल, कुलदीप यादव, हर्षल पटेल, मो. सिराज, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक।
न्यूजीलैंड दौरे के लिए भारतीय वनडे टीम
शिखर धवन (कप्तान), रिषभ पंत (उप-कप्तान), शुमभन गिल, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, युजवेंद्रा चहल, कुलदीप यादव, शाहबाज अहमद, वाशिंगटन सुंदर, उमरान मलिक, कुलदीप सेन, अर्शदीप सिंह, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर