टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सुपर राउंड के अपने पहले मैच पाकिस्तान टीम को भारत के विरुद्ध 4 विकेट से पराजित होना पड़ा। इस मैच में एक टाइम तो भारतीय टीम लगभग के बिल्कुल ही करीब थी। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ी विराट कोहली की दमदार पारी की के कारण ही भारत ने इस मैच को 4 विकेट से जीत लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान टीम ने 159 रन का स्कोर बनाया, इसके जवाब में विराट कोहली के नाबाद 82 रन की बदौलत इंडिया ने अपने छह विकेट खोकर 160 रन बना इस मैच को जीत लिया ।
कप्तान बाबर आजम ने ड्रेसिंग रूप में जोरदार भाषण दिया
मैच ख़त्म होने के बाद पाकिस्तानी ड्रेसिंग रूम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल किया जा रहा है। इस विडियो मे टीम इंडिया से मिली हार के बाद पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम ने पाकिस्तान के सभी खिलाड़ियों को ड्रेसिंग रूम हौंसला बढ़ाते हुए दिखाई दे रहे है । रोमांचक मैच मे इंडिया से मिली हार के बाद कप्तान बाबर आजम ने ड्रेसिंग रूप में जोरदार भाषण दिया । कप्तान द्वारा दिये गए इस जोरदार स्पीच का वीडियो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर भी किया है।
बाबर आजम ने टीम के खिलाड़ियो का किया हौसला अफजाई
बाबर आजम के साथ टीम के मेंटोर मैथ्यू हेडन भी पाकिस्तानी क्रिकेट टीम का हौसला अफजाई करते हुए दिखाई दे रहे है । बाबर ने स्पीच के दौरान बोला कि “भाईयों बहुत अच्छा मैच हुआ, हमने प्रयास किया। हर बार मैं यह कहता हूं कि हमने प्रयास किया है। हमने कुछ गलतियां की हमें उससे सीखना है। हमें अभी गिरना नहीं है क्योंकि टूर्नामेंट अभी शुरू हुआ है, बहुत मैच बाकी है, गिरे कोई ना
“We win as one and lose as one!”
Listen what Matthew Hayden, Babar Azam and Saqlain Mushtaq told their players following a heartbreaking loss in Melbourne.#T20WorldCup | #WeHaveWeWill pic.twitter.com/suxGf34YSe
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) October 23, 2022