ICC टी20 विश्वकप 2022 में टीम इंडिया ने रविवार को एक हाई वोल्टेज ड्रामे वाले मैच मे पाकिस्तान को 4 विकेट से पराजित कर दिया। भारत मे दिवाली के एक दिन पहले मिली धमाकेदार जीत में पूर्व कप्तान विराट कोहली ने यादगार पारी खेली । मैच मे टॉस जीतकर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया । पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 160 रनों का टार्गेट दिया था टीम इंडिया ने हार्दिक पाण्ड्या और कोहली के नाबाद हाफ सेंचुरी के बल पर आखिरी गेंद लक्ष्य हासिल कर लिया ।
पाकिस्तान टीम किसी तरह 159 रन ही बना सकी
पहले बैटिंग करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत बेहद ही खराब हुई थी . तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान आज जल्दी ही पवेलियनभेज दिया । इसके बाद बैटिंग करने आए शान मसूद और इफ्तिखार अहमद ने मैदान मे टिक कर बल्लेबाजी किया । पाकिस्तान की ओर से दोनों ही बल्लेबाजों ने हाफ सेंचुरी ठोकी । इन दोनों की हाफ सेंचुरी पारी के कारण ही पाकिस्तान टीम 159 रनों तक सम्मानजनक स्कोर बना सकी।
तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने किया घातक गेंदबाजी
इस मैच मे शानदार गेंदबाजी कर पाकिस्तान की कमर तोड़ने वाले अर्शदीप सिंह ने कहा,
“मैं इस मैच मे उस पल का आनंद लेना चाहता था, क्योंकि यह दुबारा कभी नहीं आएगा। मैदान मे सीधी बाउंड्री बड़ी थी, इसलिए हम सभी गेंदबाज इस फायदे के लिए इस्तेमाल करने की कोशिश की। मैंने विकेट और पैड पर मारने की कोशिश की। मुझे लगता है कि हम इस टोटल का पीछा कर सकते हैं।