भारत ने टॉस जीत कर पहले फ़ील्डिंग करने का फ़ैसला किया है। रोहित ने कहा कि हमें लगता है कि शुरुआती ओवरों में गेंदबाज़ों को थोड़ी मदद मिल सकती है। पिच पर थोड़ी सी घास भी है। हमने बढ़िया तैयारी की है, अब मैदान पर उतर कर अपने खेल को इन्जॉय करने का फ़ैसला किया है। रोहित ने कहा
बाबर ने कहा कि हम भी पहले गेंदबाज़ी करना चाहते थे। हालांकि अब हम कोशिश करें कि हम आज सात बल्लेबाज़ों के साथ खेल रहे हैं। टीम में तीन तेज़ गेंदबाज़ और दो स्पिनर हैं।टीम इंडिया को पिछले साल खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के हाथों 10 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा. टीम इंडिया इस हार से उबर नहीं पाई और वह टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी. अब भारतीय टीम पाकिस्तान से इस हार का बदला लेना चाहेगी.
पाकिस्तान की प्लेइंग 11
बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), शान मसूद, हैदर अली, मोहम्मद नवाज, शादाब खान, इफतियार अहमद, आसिफ अली, शाहीन अफरीदी, हारिस राउफ, नसीम शाह
भारत की प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, आर अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी,