ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे T20 वर्ल्ड कप का सबसे जबरदस्त मैच आज मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में इंडिया और पाकिस्तान के बीच होने जा रहा है। दुनिया भर के क्रिकेट फैंस के नजर आज होने वाले मैच पर रहेगी। आज के मैंच मे टीम इंडिया कौन से अपनी प्लेइंग 11 के साथ मैदान मे उतरेगी इस बात को जानने के सभी उत्सुक है । ऑस्ट्रेलिया के तेज पिचों पर एक अच्छा प्लेइंग इलेवन बनाना काफी माथापच्ची का काम होता है । आज होने वाले मैच से पहले कप्तान शर्मा का प्लेइंग इलेवन को लेकर के बड़ा बयान सामने आया है
आज के मैच मेंमौसम के हिसाब से बनाया जाएगा
रोहित शर्मा ने मैच से पहले प्रेस कॉन्प्रेंस मे अपने इरादे जता दिये कि जरूरत पड़ने पर टीम की प्लेइंग 11 को लगातार बदला किया जा सकता हैं। रोहित शर्मा के अनुसार, ” टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी मैच के लिए पूरी तरह फिट हैं, हम मैच से ठीक पहले ही अपनी प्लेइंग 11 तय करेंगे।आस्ट्रेलिया की परिस्थितियों के अनुसार मैच में प्लेइंग 11 बदलने की जरूरत पड़ी तो किया जाएगा ।”
रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्प्रेंस मे पत्रकारो से कहा कि –
“स्टेडियम मे दर्शक पूरे 40 ओवर का मैच देखने के लिए आते है, यदि अगर बारिश की वजह से पांच ओवर का हुआ भी तो खिलाड़ियों के साथ-साथ इस मैच मे फैंस भी निराश होते है, अब मैदान मे मौसम को लेकर क्या होगा, यह केवल भगवान जानता हैं यदि हमें पूरा मैच मिलता तो हमारे लिए बेहतर होगा। लेकिन किसी भी परिस्थितियां जो भी सामने आएगी उसे लेकर हमें अपने आप को तैयार रहना होगा।”
इंडिया ही का पलड़ा ज्यादा भारी लग रहा
आपको बता दें कि इससे पहले भारत और पाकिस्तान पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप में टकराई थी। पाकिस्तान के हाथो इंडिया को बुरी तरीके से 10 विकटों से हार का सामना करना पड़ा था । टीम इंडिया के हाल के फ़ॉर्म को देखकर इंडिया का ही पलड़ा ज्यादा भारी लग रहा हैं। दोनों देशो के बीच वर्ल्ड कप मे अब तक 6 मुकाबले में भारत ने 5 और पाकिस्तान ने 1 जीते हैं।