बेटा क्रिकेटर, बहू मयंती स्टार एंकर… स्कॉटलैंड से भारत आया था BCCI के बन गए नए बॉस

rozer binni

मंगलवार यानी कि आज 17 अक्टूबर को भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्टार खिलाड़ी और 1993 वर्ल्ड कप के टीम के सदस्य रोजर बिन्नी को बीसीसीआई का 36 वा अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। रोजर बिन्नी को टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के जगह पर चयनित किया गया है । बीसीसीआई अध्यक्ष के नामांकन के बाद से रोजर बिन्नी अकेले ही थे।

रोजर बिन्नी को अध्यक्ष निर्विरोध चुना गया

बीसीसीआई का अध्यक्ष रोजर बिन्नी का निर्विरोध चुना गया है। इससे पहले कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ के अध्यक्ष भी थे । रोजर बिन्नी ने 1983 वर्ल्ड कप के सदस्य के के स्टार खिलाड़ीयो में से एक थे। 1983 वर्ल्ड कप में रोजर बिन्नी ने 8 मैच खेलकर के 18 विकेट लिए थे । किसी भी गेंदबाज का यह सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड था।

सौरव गांगुली ने इस प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया था

बीसीसीआई ने कहा कि , ”सौरव गांगुली को आईपीएल की अध्यक्षता की पेशकश की गई थी, लेकिन उन्होंने विनम्रता से इस प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया. उनका तर्क था कि वह उसी संस्थान का नेतृत्व करने के बाद बीसीसीआई में उप-समिति के प्रमुख बनने को स्वीकार नहीं कर सकते. .”बीसीसीआई के जो अन्य पदाधिकारी सर्वसम्मति से चुने गए हैं, उनमें सचिव जय शाह, आशीष शेलार (कोषाध्यक्ष), राजीव शुक्ला (उपाध्यक्ष) और देवजीत सैकिया (संयुक्त सचिव) शामिल हैं। निवर्तमान कोषाध्यक्ष अरुण धूमल आईपीएल के नए चेयरमैन हैं।

रोजर बिन्नी के बेटे स्टुअर्ट बिन्नी भी भारत के लिए खेल चुके हैं

पूर्व खिलाड़ी रोजर बिन्नी का पूरा नाम रोजर माइकल हम्फ्री बिन्नी है। रोजर बिन्नी भारत का संबंध स्कॉटलैंड से है लेकिन यह भारत में ही पैदा हुए हुए और पले-बढ़े थे । रोजर बिन्नी के परिवार का संबंध स्‍कॉटलैंड से था जो वहाँ से आने के बाद भारत में आकर बसे थे।रोजर बिन्नी के बेटे स्टुअर्ट बिन्नी भी भारत के लिए खेल चुके हैं। रोजर बिन्नी की बहू मयंती लैंगर का भी स्पोर्ट्स एंकरिंग का बड़ा नाम है। रोजर बिन्नी की तीन संतान लॉरा, लीसा बेटियां हैं तो स्टुअर्ट बेटे है।

रोजर बिन्नी का इंटरनेशनल रिकॉर्ड

बीसीसीआई का अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने भारत के लिए 27 टेस्ट और 72 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले है इनका डेब्यू साल 1979 पाकिस्तान के खिलाफ बेंगलुरु टेस्ट से हुआ था. टेस्ट करियर में रोजर बिन्नी ने 3.63 के औसत से 47 विकेट लिए.वहीं दूसरी ओर वनडे मैच मे 29.35 के औसत से 77 विकेट लिए है . रोजर बिन्नी के नाम टेस्ट में 830 और वनडे 629 रन भी दर्ज है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top