आस्ट्रेलिया मे जारी टी20 वर्ल्ड कप 2022 में दो दिन के अंदर ही दो बड़े उलटफेर देखने को मिला हैं. क्रिकेट जगत की अनुभवहींन स्कॉटलैंड की टीम ने 2 बार की वर्ल्ड चैंपियन वेस्टइंडीज को 42 रन से मात दे दिया है . वर्ल्ड कप के तीसरे मैच मे पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कॉटलैंड ने वेस्टइंडीज टीम के सामने 161 रन का टार्गेट दिया था । इस लक्ष्य के जवाब मे वेस्टइंडीज की पूरी टीम 118 रन पर ही ढेर हो गयी
आल राउंडर जेसन होल्डर ने थोड़ा पिच पर टिकने संघर्ष दिखाया
स्कॉटलैंड के द्वारा मिले 161 रन के लक्ष्य के जवाब में वेस्टइंडीज की सुरूआत अच्छी नहीं रही । टीम को पहला झटका तीसरे ओवर में काइल मेयर्स 20 के स्कोर पर लगा । इसके तुरंत बाद ही विकेट कीपर बल्लेबाज एविन लुईस 14 रन बनाकर आउट हुए। सलामी बल्लेबाज ब्रेंडन किंग 17 रन बनाकर पवेलियन लौटे। टीम कप्तान ने एक बार निराश करते हुए निकोलस पूरन ने मात्र 4 रन बनाए। आल राउंडर जेसन होल्डर ने थोड़ा पिच पर टिकने संघर्ष दिखाया । उन्होने 33 गेंदों पर 38 रन की पारी खेली । अकिल होसेन 1, अल्जारी जोसेफ डक और ओडिएव स्मिथ 5 रन ही बना पाये
स्कॉटलैंड सलामी बल्लेबाज जॉर्ज मुन्से नाबाद 66 रन की पारी खेली
स्कॉटलैंड की टीम की ओर से सलामी बल्लेबाज जॉर्ज मुन्से नाबाद 66 और माइकल जोंस 20 ने शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों सलामी बल्लेबाज ने पहले विकेट लिए मात्र 6.2 ओवर में 55 रनों की साझेदारी किया । इन दोनों के अतिरिक्त कैलम मैकलियोड ने 23, कप्तान रिची बैरिंगटन और क्रिस ग्रेव्स ने 16-16 रन बनाए। वेस्टइंडीज की ओर से गेंदबाजी करते हुए अल्जारी जोसेफ और जेसन होल्डर ने 2-2 विकेट लिए। इसके अलावा ओडिएन स्मिथ को 1 विकेट मिला।
आज के मैच के लिए दोनों टीमें इस प्रकार हैं:
वेस्टइंडीज: काइल मेयर्स, एविन लुईस, ब्रैंडन किंग, शामराह ब्रूक्स, निकोलस पूरन (विकेटकीपर/कप्तान), रोवमन पॉवेल, जेसन होल्डर, ओडियन स्मिथ, अल्जारी जोसेफ, ओबेड मैकॉय, अकील हुसैन।
बेंच पर: यानिक कैरिया, एविन लुईस, शेल्डन कॉटरेल, रेमन रीफर
स्कॉटलैंड: जॉर्ज मुंसी, माइकल जोन्स, मैथ्यू क्रॉस (विकेटकीपर), रिची बेरिंगटन (कप्तान), क्रिस ग्रीव्स, कैलम मैकलॉयड, मार्क वाट, माइकल लीस्क, जोश डेवी, सफ्यान शरीफ, ब्रैड व्हील।
बेंच पर: हमजा ताहिर, क्रेग वालेस, क्रिस सोल, ब्रैंडन मैकमुलेन