शनिवार को महिला एशिया कप 2022 के फाइनल मैच में भारत का मुक़ाबला श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम से होगा । . गुरुवार को खेले गए पहले पहले सेमीफाइनल मैच में भारत ने थाईलैंड को हरायाथा , जबकि कल खेले गए दूसरे सेमीफाइनल मैच में श्रीलंका महिलाओ ने पाकिस्तान टीम को एक रोमांचक मैच मे 1 रन से हरा दिया. कल खेले दूसरे सेमीफाइनल मुक़ाबले मे पाकिस्तान- श्रीलंका मैच मे पहले बल्लेबाजीकरते हुए श्रीलंका की टीम ने 20 ओवर में छह विकेट पर 122 रन बनाये और इसके जवाब मे पाकिस्तान की टीम 20 ओवर में छह विकेट पर 121 रन पर सीमेट दिया ।
श्रीलंका ने एक रन से जीतकर फाइनल में जगह बना ली
श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए हर्षिता समरविक्रमा (36) और अनुष्का संजीवनी (25) के महत्वपूर्ण बल्लेबाजी योगदान के बदौलत 122 रन स्कोर बोर्ड मे खड़ा किए । सलामी बल्लेबाज चमारी अटापट्टू और अनुष्का संजीवनी ने टीम को एक अच्छी शुरुआत दी। पहले विकेट के लिए दोनों खिलाड़ी के बीच 23 रनों की साझेदारी हुई। इसके बाद नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने उतरीं हर्षिता मदविक ने पारी को संभाला। उन्होंने 41 गेंदों पर 35 रनों की पारी खेली। निचले क्रम में किसी भी बल्लेबाज ने बड़ा योगदान नहीं दिया और टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर 122 रन ही बना सकी। पाकिस्तान के लिए नश्रा सिंधु ने सबसे ज्यादा 3 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा।
पाकिस्तानी कप्तान बिस्माह मरूफ का 42 रनों की पारी हुई बेकार
जीत के लिए 123 रनों का पीछा करते पाकिस्तान को मुनीबा अली ने तेज शुरुआत दी। पाकिस्तान टीम का स्कोर तीन ओवर के बिंका किसी नुकसान के बाद 31 रन था। मैच के एक समय में तो पाकिस्तान को 20 गेंदों में 7 विकेट के साथ 20 रन चाहिए थे। कप्तान बिस्माह मरूफ ने टीम के लिए उप योगी 42 रनों की पारी खेली । पाकिस्तान टीम को दो ओवर में जीत के लिए 13 रन चाहिए थे। अंत मे जीत के लिए लास्ट बाल पर 3 रन चाहिए थे, और उपकतान निदा डार रन आउट हो गई। श्रीलंका टीम ने यह रोमांचक मैच एक रन से जीतकर फाइनल में जगह बना ली।
Semi Final AsiaCup pic.twitter.com/3rZFmVFJCY
— WCricCrazeVideos (@CricCrazeVideos) October 13, 2022