3 मैचों की सीरीज का आखिरी मैच इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया। भारतीय क्रिकेट के वन डे टीम के कप्तान शिखर धवन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया था । पहले बैटिंग करते हुए साउथ अफ्रीका की टीमकेवल 99 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को 2-1 से वनडे सीरीज में परास्त कर दिया है और इस जीत के साथ ही सीरीज पर कब्जा किया।
शुभमन गिल ने 57 गेंदों पर 49 रनों की शानदार पारी खेली
फाइनल मैच मे टॉस हारने के बाद बैटिंग करने उतरी साउथ अफ्रीकी टीम 27.1 ओवर में महज 99 रनों पर ढेर हो गयी। साउथ अफ्रीका के 99 रनों के छोटे से लक्ष्य के जवाब में टीम इंडिया ने 19.1 ओवर में 3 विकेट पर 105 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया. इंडिया की ओर से शुभमन गिल ने 57 गेंदों पर 49 रनों की शानदार पारी खेली. इनका साथ देते हुए उप्कप्तान श्रेयस अय्यर ने भी नाबाद 28 रनों का उपयोगी योगदान दिया. कप्तान शिखर धवन और ईशान किशन ने इस मैच मे अपने बल्ले से फिर से निराश किया
सीरीज जीत के बाद मैच के बाद शिखर धवन ने कहा कि –
“मुझे लड़कों पर गर्व है, जिस तरह से उन्होंने सीरीज में खेला। जिस तरह से उन्होंने जिम्मेदारी निभाई और परिपक्वता दिखाई। सपोर्ट स्टाफ का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं। हमने पहले गेम में काफी चरित्र दिखाया, हमने कुछ कैच छोड़े, लेकिन हमने कभी खुद पर दबाव नहीं डाला।हमने प्रक्रिया से चिपके रहने की कोशिश की। मैं यात्रा का आनंद ले रहा हूं, मैं अपनी टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करते रहने की कोशिश करूंगा। ऐसी कठिन बल्लेबाजी पिचों पर लड़कों ने शानदार चरित्र दिखाया। गेंदबाज आज क्लिनिकल थे। “