इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का आखिरी और फाइनल मैच 11 अक्टूबर को आज दोपहर 1:30 पर खेला जाएगा । इस वनडे सीरीज में दोनों टीमों ने एक-एक मैच जीतकर के सीरीज को बराबरी पर ला दिया है आज के मैच का विजेता ही सीरीज का विजेता भी घोषित की हो जाएगा।
आज के मैच में बारिश की 50 प्रतिशत होने की संभावना
भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा वनडे मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडीयम में खेला जाएगा। दिल्ली मे पिछले तीन दिनों से भारी बारिश हो रही है और मैच के दौरान भी बारिश होने की संभावना है. मौसम के विभाग के अनुसार आज के मैच में बारिश के कारण मैच का व्यवधान उत्पन्न हो सकता है । बारिश का प्रभाव पड़ने पर मैच कम ओवर का भी कराया जा सकता है । मैच में बारिश 50 प्रतिशत होने की संभावना है
दोनों टीम के बीच सीरीज का खेला जाएगा फाइनल मुक़ाबला
यहां के पिच हमेशा बल्लेबाजी के लिए उपयुक्त मानी जाती है। मैंच की पारी मे दूसरी पारी में ओस प्रभाव भी देखने को मिल सकता है। आज के मैच मे जो भी टीम टॉस जीतेगी पहले गेंदबाजी करना पसंद करेंगी । पहले मुकाबले में जहां साउथ अफ्रीकी टीम ने नौ रनों से जीत हासिल की थी. वहीं टीम इंडिया ने पलटवार करते हुए दूसरा मुकाबला सात विकेट से अपने नाम किया था। इस लिहाज से देखा जाये तो आज का मैच किसी फाइनल मुक़ाबले से कम नहीं माना जाएगा ।
भारत और साऊथ अफ्रीका संभावित प्लेइंग 11
भारतीय टीमः शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, ईशन किशन, श्रेयस अय्यर, (उपकप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), रजत पाटिदार, शार्दुल ठाकुर, आवेश खान, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, शाहबाज अहमद।
साऊथ अफ्रीका टीमः क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बवुमा (कप्तान), ऐडन मार्करम, रीजा हैंड्रिक्स, डेविड मिलर, हेनरिक क्लासेन, वेन पार्नेल, केशव महाराज, कगिसो रबाड़ा, लुंगी एन्गिडी, एनरिक नोर्त्जे।