तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मैच इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच कल रांची के इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया। इस सीरीज के पहले वनडे मैच में साउथ अफ्रीका ने भारतीय टीम ने को 9 रनों से एक रोमांचक मैच में हरा दिया था। कल हुए सीरीज के दूसरे मैच मे भारतीय टीम ने पलटवार करते हुए साउथ अफ्रीका को मैच के 4 ओवर पहले ही 7 विकेट से करारी शिकस्त देकर अपना हिसाब बराबर कर लिया ।
टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका से अपना हिसाब बराबर कर लिया
रांची के स्टेडियम मे बैटिंग वाली पिच पर टॉस जीतकर के साउथ अफ्रीका टीम के कप्तान ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया । टॉस जीतने के बैटिंग करने उतरी अफ्रीकी टीम की शुरूआत बेहद ही खराब रही । पिछले मैच के हीरो रहे साउथ अफ्रीका के ओपनर बल्लेबाज डिकॉक सस्ते में आउट होकर के चलते बने । इसके बाद मिडिल क्रम के बल्लेबाज माक्रामऔर हाइनरिक्स से दोनों ने अपनी अर्धशतकीय पारी के खेलकर साउथ अफ्रीका की टीम को मजबूत स्थिति में लाकर खड़ा कर दिया। दोनों ही बैट्समैन के बीच 129 रनों की पार्टनरशिप के वजह से साउथ अफ्रीका की टीम का स्कोर 278 तक पहुंच गया ।
ईशान किशन और श्रेयस अय्यर को टी 20 फॉर्मेट मे खेलाने की उठी मांग
279 रनों का पीछा करते हुए भारतीय टीम के ओपनर भी पिछले मैच की तरह इस मैच में भी कुछ खास कमाल नहीं कर सके । इसके बाद मैदान में उतरे टीम के उप कप्तान अय्यर के 113 रन की पारी और विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन ने 93 रनों की पारी खेलकर भारतीय टीम को मजबूत स्थिति मे ला दिया । विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन और अय्यर ने नाबाद पारी खेलते हुए अपनी टीम को जीत दिलाकर वापस लौटे । टीम इंडिया की जीत पर क्रिकेट फैंस ने ईशान किशन और श्रेयस अय्यर के पारी भूरी भूरी प्रशंसा की है। दोनों बल्लेबाजों की इस संघर्षशील पारी को देख़कर के क्रिकेट फैंस ने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट पर सेलेक्ट करने के लिए आवाज उठाया है। वही दूसरी फैंस ने तेज गेंदबाज आवेश खान को जमकर ट्रोल भी किया है . पिछले 4 मैचों में तेज गेंदबाज आवेश खान 3 मैच में 1 विकेट भी नहीं ले सके हैं. भारतीय टीम से आवेश खान को बाहर कर किसी अन्य खिलाड़ी को मौका देने की बात उठ रही है
आइए एक नजर डालते हैं सोशल मीडिया पर क्रिकेट पैसे दिए गए प्रतिक्रियाओं के बारे में
ना मुहूर्त देखते हैं ना सूरत देखते हैं श्रेयस अय्यर बस अपनी टीम की जरूरत देखते हैं 🌈❤️🔥🇮🇳
— पंडित जी 🇮🇳 (@ankitup17) October 9, 2022
That was mature and magnificent knock ! Very well played shreyas..
— Ira Upadhyay (@shichan1607) October 9, 2022
Ton for Shreyas Iyer.#ShreyasIyer #IshanKishan #INDvSA #INDvsSA #Cricket pic.twitter.com/EzSzD6SbMU
— CricBouncer (@Cricket_Bouncer) October 9, 2022
https://twitter.com/SportyVishal/status/1579094421123248128
#INDvSA #2ndODI fail to get selection of avesh khan in team who plays as specialist bowler and rarely bowls his full quota of overs either in T20/ODI but he gets so many chances .any mainstream bowler be it umran, umesh, natrajan ,navdeep saini all are better then him #aveshkhan
— EminentIT guy (@piyush66501861) October 9, 2022
Surprised they didn't give death overs to Avesh. Thought it was about Avesh vs Siraj. Siraj has won the battle today. Concerned about slow speeds of Avesh. #INDvSA
— Aman (@CricketSatire) October 9, 2022
Can we choose avesh khan as a pacer to replace with vibrant #INDvSA
— Rocky unstop (@RockyUnstop) October 9, 2022
Shreyas Iyer is on pic.twitter.com/eCwHc8dvrh
— Pankaj Mishra 🇮🇳 (@pankajplmishra) October 9, 2022
ODIs Specialist Shreyas Iyer 🔥
Well Played Man ❤️
Keep Going and Keep Scoring ! pic.twitter.com/0w27Nl005p— Ashish Shrivastava (@ashishayush1177) October 9, 2022
https://twitter.com/only4Virat/status/1579128617996783617