क्रिकेट के खेल मे फील्डिंग करने का अद्भुत नजारा यूरोपीय क्रिकेट चैम्पियनशिप में देखने को मिला । इस मैच मे नॉर्वे के एक तेज गेंदबाज ने 9 स्लिप के साथ गेंदबाजी किया । इस अजीब तरीके के फील्डिंग सेट होने के बावजूद एक भी फील्डर्स बल्लेबाज के तेज शॉट को रोकने में विफल रहे । क्रिकेट का यह अजीब नजारा . रोमानिया और नॉर्वे के बीच खेले गए लीग के 18वें मैच में देखने को मिला, अब इस अजीब नजारे का वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है।
यूरोपीय क्रिकेट चैम्पियनशिप के 18वे मैच मे दिखा यह विचित्र नजारा
रोमानिया और नॉर्वे के बीच के बीच खेले गए मैच मे नॉर्वे ने ग्रुप डी के मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 8 विकेट पर 97 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी रोमानिया निर्धारित ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 54 रन ही बना सकी और इस तरह से उसे यह मैच गंवाना पड़ा। टार्गेट का पीछा करने मे रोमानिया का कोई बल्लेबाज नॉर्वे के तेज गेंदबाजी अटैक का टीक कर के सामना नहीं कर सका । यूरोपीय क्रिकेट चैम्पियनशिप के ग्रुप डी के 18वें मुकाबले में नॉर्वे ने रोमानिया को 43 रनों से हरा दिया.।
गेंदबाज खौफ मे आकर स्लिप मे लगा दिये 9 फील्डर
इस मैच रोमानिया के एक बल्लेबाज ने मैच मे कुछ ऐसे अजीब शॉट लगाए, जिसे देखकर नॉर्वे के तेज गेंदबाज के मन में खौफ बैठ गया और फिर सभी फील्डर्स को इस गेंदबाज ने स्लिप में खड़ा कर दिया । इस मैच मे पहले बल्लेबाजी करते हुए नॉर्वे की ओर से सबसे ज्यादा रन ऑलराउंडर रजा इकबाल ने बनाए. उन्होंने टीम के लिए 16 गेंद में 32 रनों की ताबड़तोड़ उपयोगी पारी खेली. इंनका साथ देते हुए टीम के एक अन्य बल्लेबाज प्रतीश थांगवेडिएल ने भी 10 गेंद में 16 रनों का बहुमूल्य योगदान दिया. रजा इकबाल ने बाद मे गेंदबाजी करते हुए भी अपनी धार दिखाई और 2 ओवर में 6 रन देकर रोमानिया के 4 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई.
View this post on Instagram