जहां तक हम सब जान रहें है की टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बिच एकदिवसीय सीरीज जारी है। इन दोनों टीमों के बीच तीन वनडे मैच खेला जाना था जिसमें से आज दूसरा मैच होगा। यह मुकाबला रांची के जेएससीए क्रिकेट स्टेडियम से लाइव होगा। दूसरा मैच टीम इंडिया के लिए अति महत्वपूर्ण है। पहले मुकाबले में टीम इंडिया लखनऊ के मैदान पर 9 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। पहला मैच बारिश के चलते 40-40 ओवरों का खेला गया था। क्या दूसरे मैच में भी मौसम बाधा डाल सकती है, आइए जा रहे हैं मौसम रिपोर्ट के अनुसार कैसा रहेगा मौसम का मिजाज।
बल्लेबाजों के लिए सर्वश्रेष्ठ है
जेएससीए क्रिकेट स्टेडियम बल्लेबाजों के लिए काफी बढ़िया मानी जाती है। क्योंकि यहां के पीच छोटी है, जिससे बल्लेबाज बड़े शाॅट लगाने में सफल होते हैं। अभी तक इस मैदान पर 4 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेले गए हैं।
क्या मैच के बीच मौसम बाधा डालेगी
दूसरे सीरीज में एक बार फिर फैंस के लिए दिक्कतें आ सकती हैं। तथा मौसम विभाग के द्वारा आज के दिन रांची में 25% बारिश होने का अनुमान लगाया गया है। साथ ही मैदान पर 8 किमी प्रति घंटे की हवा के साथ सुबह और दोपहर को बारिश हो सकती है। मैदान पर बादल छाए रहेंगे।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार दोपहर 3 बजे और 11 बजे बारिश होगी। जिससे खेल बाधित हो सकता है। साथ ही मैदान पर बारिश रुक रुक कर चलती रहने का अनुमान है। टीम इंडिया के लिए ये करो या मरो वाला मैच है। पहले मैच की तरह ही इस मैच में भी ओवर घटाए जाने की आशंका है।
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
शुभमन गिल, शिखर धवन (कप्तान), रुतुराज गायकवाड, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसन (विकेटकीपर), मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, आवेश खान।
दक्षिण अफ्रीका की संभावित प्लेइंग इलेवन
टेम्बा बवुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, जानेमन मलान, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, हेनरिक क्लासेन, वेन पार्नेल, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, लुंगी एनगीडी और तबरेज़ शम्सी।