कुछ दिनों बाद T20 वर्ल्ड कप की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया में 16 अक्टूबर किया जाएगा । वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले भारतीय टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है। पिछले टी-20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली रोहित शर्मा और के एल राहुल जैसे धाकड़ बल्लेबाज को परेशान करने वाला खिलाड़ी एक बार फिर टीम इंडिया के खिलाफ खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार है
T20 वर्ल्ड कप 2022 से ठीक पहले पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी अब पूरी तरह से फिट हो चुके हैं । पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी वही गेंदबाज है जिसने पिछले वर्ष T20 वर्ल्ड कप 2021 के मैच में रोहित शर्मा, केएल राहुल विराट कोहली को आउट कर भारत को बहुत बुरी तरीके से हरा दिया था।
तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी पूरी तरह से हुए फिट
पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी अब पूरी तरह से फिट होने की खबर रमीज राज ने डॉन न्यूज को बताया कि , ”उस्मान कादिर चोटिल हो गए हैं, उंगली में हेयर लाइन फ्रैक्चर, हम देखेंगे कि हमारे पास क्या विकल्प है, फखर जमान भी बेहतर हो रहे हैं। मुझे लगता है कि वह बहुत महत्वपूर्ण हो सकते हैं।”
भारत और पाकिस्तान का मुक़ाबला 23 अक्टूबर को
पहला मुकाबला पाकिस्तान के साथ भारत का इस टूर्नामेंट में 23 अक्टूबर को होगा। भारत और पाकिस्तान के बीच एक बार फिर से होने वाले इस मुकाबले का इंतजार पूरी दुनिया को है। भारत और पाकिस्तान को सुपर 12 के ग्रुप 2 में रखा गया है. दोनों टीमों के बीच 23 अक्टूबर को मैच खेला जाना है. इस ग्रुप में साउथ अफ्रीका, बांग्लादेश के अलावा दो क्वालीफायर टीम भी होंगी. यूएई में खेले गए 2021 टी20 विश्व कप में भारत को पाकिस्तान के हाथों हार का सामना करना पड़ा था.
टी20 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान की टीम
बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (वीसी), आसिफ अली, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी, शान मसूद, उस्मान कादिर.
टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, आर पंत (विककीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, वाई चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप