वर्तमान समय में भारतीय टीम को एक मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है। जिसमें टीम के अनुभवी गेंदबाज चोटिल नजर आ रहे हैं या किसी बीमारी के कारण बाहर हैं। फिलहाल में जसप्रीत बुमराह भी टीम से बाहर है। एशिया कप के बाद अब जसप्रीत T20 वर्ल्ड कप से बाहर हो चुके हैं। हालांकि इन्होंने बीच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कुछ मैच खेले थे लेकिन स्ट्रैस फ्रैक्चर के चलते बाहर हो गए हैं।
आलोचना करने वालों को दिया करारा जवाब
T20 वर्ल्ड कप का आगाज 16 अक्टूबर से आस्ट्रेलिया के मैदान से लाइव होगा। वहीं टीम इंडिया का पहला मुकाबला चिर प्रतिद्वंदी टीम पाकिस्तान के खिलाफ 23 अक्टूबर को खेला जाएगा। जिसका इंतजार फैंस काफी बेसब्री से कर रही है। लेकिन वर्ल्ड कप में जसप्रीत बुमराह की कमी सबको खल रही है। जोकि स्ट्रैस फ्रैक्चर के कारण टीम से बाहर है।
लेकिन फैंस लगातार जसप्रीत बुमराह को ट्रोल कर रहे है कि वर्ल्ड कप में जसप्रीत जरूर खेलते हुए नजर आएंगे। लेकिन फैंस को यह बात समझने की सख्त जरूरत हैं कि कोई भी खिलाड़ी वर्ल्ड कप जैसा बड़ा टूर्नामेंट छोड़ना नहीं चाहता हैं। लेकिन हालात ऐसे रहते हैं कि उन्हें मजबूरन यह करना पड़ता हैं।
इस बात को देखते हुए जसप्रीत बुमराह ने अपने ऑफिशियल स्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट साझा किए हैं जिसमें उन्होंने साफ-साफ बता दिया है कि वह वर्ल्ड कप से बाहर है उस स्टोरी के कैप्शन में लिखा है कि,“अगर आप हर भौंकते कुत्ते को रूककर पत्थर मारेंगे तो आप कभी अपनी मंजिल तक नहीं पहुंचेंगे।”
जसप्रीत बुमराह के जगह इस खिलाड़ी को स्क्वाड में रखा जा सकता है
वर्तमान समय में जसप्रीत बुमराह के रिप्लेसमेंट को लेकर काफी ज्यादा सवाल उठाए जा रहे हैं। हालांकि वर्तमान समय में मोहम्मद शमी भी कोरोनावायरस के कारण भारतीय टीम से बाहर है। वही दीपक चाहर और मोहम्मद सिराज को टीम में रखा जा सकता है। लेकिन अब तक बीसीसीआई ने आधिकारीक जानकारी शेयर नहीं की हैं।
आपके हिसाब से इन तीनों गेंदबाज में से सबसे सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज कौन है। कमेंट का बटन दबाकर अपने राय को साझा करें।