11 अक्टूबर से शुरू होने वाली सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टूर्नामेंट के लिए दिल्ली की टीम के अंदर अनुभवी भारत इशांत शर्मा को शामिल कर लिया गया है। बल्लेबाज नितीश राणा टीम की कमान संभालेंगे जो कि 28 साल के हैं।
ishant sharma in team delhi: भारतीय खिलाड़ी इशांत शर्मा एक बार फिर से धमाल मचाने के लिए तैयार हैं। उन्हें दिल्ली की टीम में शामिल किया गया है जिसके कारण वह सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी T20 टूर्नामेंट खेल सके। टूर्नामेंट की शुरुआत 11 अक्टूबर से शुरू हो जाएगी। और वहीं दूसरी तरफ से दिल्ली की कमान 28 साल के नीतीश राणा संभालेंगे। और उपकप्तान के लिए हिम्मत सिंह को चुना गया। नवदीप सैनी और प्रदीप सांगवान भी टीम के अंदर ह।
ईशांत ने पिछले साल भी खेला था भारत के लिए
इसी साल रणजी ट्रॉफी के लिए 34 साल के इशांत शर्मा खेलते हुए नजर आए थे। दाएं हाथ के प्लेयर इशांत शर्मा जो कि 311 विकेट ले चुके हैं वह इसी फॉर्मेट में भारत के लिए भी खेले थे। उन्होंने कानपुर में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत का प्रतिबंधित व किया था। इशांत शर्मा ने अभी तक 105 टेस्ट मैच 80 वनडे और 14 T20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं। उन्होंने पढ़ने के अंदर 115 और टी-20 अंतरराष्ट्रीय फॉर्मेट में 8 विकेट ले चुके हैं। उन्होंने अपने नाम 482 विकेट फर्स्ट क्लास करियर मैं करवा लिया है।
संजू के हाथ में केरल टीम की कमान
हाल ही में युवा बल्लेबाज संजू सैमसन को केरल टीम की कमान दी गई है। 17 सदस्यों की टीम के अंदर बासेल थंपी विष्णु विनोद और के एम आसिफ भी शामिल है। रणजी ट्रॉफी में खेले गए टीम के कप्तान सचिन बेबी को उपकप्तान बनाया गया है। अपने अभियान की शुरुआत केरल टीम 11 अक्टूबर से अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ करेगी। वहीं दूसरी तरफ दिल्ली टीम 11 अक्टूबर को मणिपुर के जिला जयपुर में ग्रुप डी के मुकाबले से टूर्नामेंट का प्रारंभ शुरू करेगी।