वर्तमान समय में भारत की टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज खेलते हुए नजर आ रहे हैं। इन दोनों टीमों के बीच तीन वनडे सीरीज के ले जाएंगे। जिसका पहला मुकाबला कल लखनऊ के मैदान से खेला गया। बारिश के चलते इस मैच को काफी देर में शुरू किया जाता है। तथा 40 ओवर का ही मैच खेला गया। 40 ओवर में साउथ अफ्रीका टीम ने 4 विकेट खोकर 249 रन बनाए। वहीं टीम इंडिया इस लक्ष्य को प्राप्त नहीं कर पाती है और 9 रन से इस मुकाबले को हार जाती हैं।
एक बार फिर टीम इंडिया के बल्लेबाजों के खिलाफ
साउथ अफ्रीका टीम द्वारा बनाए गए लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए टीम इंडिया के बल्लेबाज मैदान पर उतरते हैं। टीम इंडिया की शुरुआत में बल्लेबाजी बेहद खराब साबित होती है। टीम के कप्तान शिखर धवन तथा शुभ्मन गिल क्रमशः 4 और 3 रन बनाकर पवेलियन लौट जाते हैं। इसके बाद ऋतुराज गायकवाड ने 42 गेंदों का सामना करते हुए 19 रन बनाए। और इशान किशन 20 रनों की पारी खेलें। श्रेयस अय्यर 50 रनों की पारी खेलते हैं। संजू सैमसन भी 86 रनों की बेमिसाल पारी खेलते हैं। ऐसा लग रहा था कि संजू सैमसन मैच को जीता देंगे लेकिन टीम इंडिया 9 रनों से हार जाती है।
बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी हुई फ्लाप
साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज डेविड मिलर पांच चौके तथा तीन छक्के की मदद से 75 रनों की बेमिसाल पारी खेलते हैं। वहीं हेनरिक क्लासेन भी छह चौके तथा दो छक्के की सहायता से 74 रनों की अर्धशतकीय पारी खेलते हैं। बारिश के कारण यह मुकाबला 40 ओवर का ही खेल आ गया इसमें साउथ अफ्रीका टीम ने 249 रन बनाए। साउथ अफ्रीका टीम ने 110 रनों पर चार विकेट गंवा दिए थे इसके बाद डेविड मिलर और क्लासेन का तूफान आता है। और साझेदारी करके इन्होंने लक्ष्य को 249 तक पहुंचाते हैं। पांचवें विकेट के लिए उन्होंने 139 रनों की नाबाद साझेदारी करते हैं।
भारतीय टीम की प्लेइंग– शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, अवेश खान।
दक्षिण अफ्रीका की टीम प्लेइंग- जेनमैन मालन, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (सी), एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, वेन पार्नेल, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी, तबरेज़ शम्सी।