इंदौर के मैदान पर कल भारत और साउथ अफ्रीका का मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में टीम इंडिया को 49 रनों से मात मिलता है । टॉस जीतकर रोहित शर्मा गेंदबाजी करने का फैसला करते हैं। टॉस होने के बाद रोहित शर्मा कॉन्फ्रेंस में कहते हैं कि विराट कोहली और लोकेश राहुल को आराम दिया गया है। और अर्शदीप सिंह के पीठ में दर्द होने के कारण आज मैच से बाहर है।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ गेंदबाजी हुई नाकाम
टॉस हारने के बाद साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज मैदान पर उतरते हैं। साउथ अफ्रीका को पहला झटका जल्द लगता है। लेकिन उसके बाद क्विंटन डी कॉक रिले रासुव मैदान पर तबाही मचा कर रख देते हैं। इन दोनों बल्लेबाजों ने 90 रनों की साझेदारी करते हैं। क्विंटन डी कॉक 43 गेंदों पर 68 रनों की बेमिसाल पारी खेलते हैं। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए टिस्टन स्टब्स भी 23 रन बनाकर दीपक चाहर की गेंद पर रविचंद्रन अश्विन को कैच थमा बैठे, लेकिन दूसरी तरह रिले रासुव ने शतकीय पारी खेल डाली।
अंतिम श्रेणी में डेविड मिलर 19 रनों के धुरंधर पारी खेलते हैं। 19 रनों के इस पारी में इन्होंने 3 छक्के लगाए रहते हैं। इन तीनो की बदौलत साउथ अफ्रीका ने निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट गंवाकर 227 रन बनाये और भारत के सामने 228 रनों का लक्ष्य रखा।
दीपक चाहर 48 रन देते हुए 1 विकेट चटकाए वही मोहम्मद सिराज 44 रन देते हुए 1 विकेट लिए। तो वहीं अश्विन को 4 ओवर में 35 एवं हर्षल को 49 रन पड़े। उमेश यादव ने 3 ओवर में 34 रन खर्च किए, वहीं अक्षर पटेल को सिर्फ 1 ओवर मिला और उन्होंने उसमे 13 रन लुटाये।
भारत की बल्लेबाजी लाइन हुई फ्लॉप
साउथ अफ्रीका द्वारा बनाए गए लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए टीम इंडिया मैदान पर लगती है टीम इंडिया की शुरुआत बल्लेबाजी बेहद खराब साबित होती है। रोहित शर्मा 0 रन बनाकर पवेलियन लौट जाते हैं वही श्रेयस अय्यर 1 रन बनाते हैं। उसके बाद दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत पारी को आगे बढ़ाने में मदद करते हैं। तथा कुछ विस्फोटक शाॅट भी खेलते हुए नजर आते हैं। लेकिन दोनों बल्लेबाज ज्यादा समय तक टिक नहीं पाते हैं। दिनेश कार्तिक ने 21 गेंदों में 46 तो ऋषभ पंत ने 14 गेंदों में 27 रन बनाकर पवेलियन लौट जाते हैं।
पिछले मैच के सुपरमैन यानी सूर्यकुमार यादव भी इस मैच में फ्लॉप नजर आते हैं इन्होंने केवल 8 रनों की पारी खेलते हैं। अक्षर पटेल ने 9 रन बनाए, वहीं रविचंद्रन अश्विन सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गये। हर्षल पटेल ने जरुर कुछ अच्छे शॉट लगाये, लेकिन वो भी सिर्फ 17 रन ही बना सके। उसके बाद दीपक चाहर ने 21 रनों की पारी खेलते हैं। वही उमेश यादव 20 रनों की। भारतीय टीम 18.3 ओवर में आलआउट हो गई।
रोहित शर्मा ने की सबसे बड़ी गलती
आज के मैच में भारत के हार की वजह कप्तान रोहित शर्मा का सबसे खराब फैसला रहा. भारतीय टीम ने आज अपने 3 सबसे इन्फॉर्म खिलाड़ियों को बाहर बैठा दिया। 2-0 से सीरीज जीतने के बाद भारत ने विराट कोहली, केएल राहुल और अर्शदीप सिंह को प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया। ये तीनो खिलाड़ी ही इस समय फॉर्म में थे और भारत के दोनों टी20 जीतने में उनकी अहम भूमिका थी।
दोनों टीमों की स्क्वाड :-
दक्षिण अफ्रीका (प्लेइंग इलेवन): टेम्बा बावुमा (सी), क्विंटन डी कॉक (डब्ल्यू), रिले रोसौव, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, वेन पार्नेल, ड्वेन प्रीटोरियस, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी
भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (c), ऋषभ पंत (w), सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज