वर्तमान समय में भारतीय टीम के कई स्टार बल्लेबाज तथा गेंदबाज चोट के कारण जूझ रहे हैं। टी20 विश्वकप शुरू होने के लिए बस कुछ ही दिनों की देर है। लेकिन ऐसे में टीम इंडिया के सामने एक बहुत बुरी खबर आ रही हैं। आईसीसी टी20 विश्व का सबसे जसप्रीत बुमराह बाहर हो गए है।
ऑस्ट्रेलिया सीरीज के दौरान बढी थी चोट
जसप्रीत बुमराह एशिया कप 2022 में चोटिल होने के कारण टीम से बाहर हो गए थे। जिसके बाद उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में वापसी की। लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले सीरीज में अनफिट होने के कारण इन्हें मौका नहीं दिया गया।
दूसरे सीरीज में इन्होंने वापसी की। जसप्रीत बुमराह ने अपनी यॉर्कर और गति से ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को खूब परेशान किया। हालांकि तीसरे टी20 में वो एक बार फिर चोटिल हो गये और स्ट्रेस फैक्चर की वजह से उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर होना पड़ा।
जय शाह की बातों से स्पष्ट हो गया है कि जसप्रीत बुमराह हुए बाहर
वर्तमान समय में जसप्रीत बुमराह के चोटिल होने पर इनको NCA भेजा गया है। सौरव गांगुली एवं राहुल द्रविड़ ने कहा था कि जसप्रीत बुमराह अभी टी20 विश्व कप से बाहर नहीं हुए हैं।
हालांकि अब बीसीासीआई के सचिव जय शाह ने बोर्ड की मेडिकल टीम के हवाले से एक बयान दिया है, जिसमे उन्होंने बताया है कि
“जसप्रीत बुमराह आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप टीम से बाहर हो गए हैं। टीम ने कहा कि यह फैसला विस्तृत मूल्यांकन और एक्सपर्ट से सलाह करने के बाद लिया गया है। बीसीसीआई अब जल्द ही बुमराह के रिप्लेसमेंट का ऐलान करेगा।”