साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम और भारतीय क्रिकेट टीम के बीच तीन टी-20 मैचों की सीरीज का दूसरा मैच आज 2 अक्टूबर को खेला जाएगा। इस सीरीज का पहला मैच जीतकर T20 में भारतीय टीम ने बढ़त बना चुकी है । आज का मैच जीतकर भारतीय टीम सीरीज को भी जीतना चाहेगी । एक रिपोर्ट के मुताबिक साउथ अफ्रीका खेमे मे भारतीय टीम के एक बल्लेबाज का काफी ज्यादा खौफ बना हुआ है ।
“बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव सबसे खतरनाक खिलाडी “- वेन पार्नेल
दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर वेन पार्नेल ने इस बारे में बात करते हुए बताया कि “इस समय भारतीय टीम के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव सबसे खतरनाक खिलाडी है। आल राउंडर वेन पार्नेल मानना है कि भारतीय बल्लेबाज 360 डिग्री सूर्यकुमार यादव का सामना करने के लिए साउथ अफ्रीका को और भी मजबूती से गेंदबाजी करनी होगी। इस समय भारतीय टीम के सबसे खतरनाक बल्लेबाज सूर्य कुमार यादव को माना जा रहा है ।आपको बता दें कि इस सीरीज के पहले मैच में सूर्यकुमार यादव ने 30 गेंदो पर 50 रनो का आतिशी पारी खेला । जिसमें उन्होंने 5 चौके और 3 छक्के भी लगाए थे
ऑलराउंडर वेन पार्नेल ने आज होने वाले मैच से पहले प्रेसवार्ता मे कहा कि
“मेरा व्यक्तिगत अनुभव रहा है पिछले दो महीनों में मैंने जो देखा है उससे मुझे लगता है कि अभी वह टी20 में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज है। वह मैदान के हर क्षेत्र में शॉट खेलता है जिससे गेंदबाजों के लिए बचाव करना मुश्किल हो जाता है। गेंदबाजों को मजबूत बनना होगा और अपनी प्रत्येक गेंद पर अच्छी तरह से ध्यान केंद्रित करना होगा। उसने अच्छे शॉट खेले लेकिन भाग्य अभी उसके साथ था। निश्चित तौर पर पिछले दो महीनों में वह ऐसा बल्लेबाज था जिसे खेलते हुए देखने का मैंने लुत्फ उठाया। निश्चित तौर पर वह अच्छी क्रिकेट खेल रहा है पहला टी20 मैच हरना सिर्फ एक संयोग था। वह टी20 के लिए अच्छा विकेट नहीं था और उन्होंने वास्तव में बहुत अच्छी गेंदबाजी की। लेकिन हमारे बल्लेबाज विश्व स्तर के हैं और इसलिए घबराने की कोई बात नहीं है”।