आज रविवार को गुवाहाटी में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे T20 मैच से पहले टीम इंडिया के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने प्रेस वार्ता किया । कोच राहुल द्रविड़ ने युवा तेज गेंदबाज हषर्ल पटेल के खराब प्रदर्शन करने पर होने वाले आलोचनाओं पर अपनी अपने विचार व्यक्त किए।
मैच से पहले पत्रकारों से बातचीत करते हुए राहुल द्रविड़ ने बताया की पैर की चोट से सही होने के बाद हषर्ल पटेल ने जिस तरीके से अपना खेल का प्रदर्शन दिखाया है उससे टीम मैनेजमेट काफी ज्यादा संतुष्ट है ।
हर्षल पटेल मानसिक रूप से मजबूत क्रिकेटर- राहुल द्रविड़
राहुल द्रविड़ ने कहा की “युवा तेज गेंदबाज हर्षल पटेल वास्तव में मानसिक रूप से मजबूत क्रिकेटर हैं और वह एक शानदार क्रिकेटर भी हैं। पिछले दो साल में उनके प्रदर्शन को देखा जाय तो वह बिल्कुल अभूतपूर्व व शानदार खिलाड़ी रहे हैं। वह आईपीएल जिस फ्रेंचाइजी टीम में खेलते रहे है या भारतीय टीम के लिए भी उन्होंने कुछ बहुत अच्छे स्पेल डाले हैं। यह युवा टीजे गेंदबाज वास्तव में अच्छी तैयारी कर रहा है और टीम के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है।” राहुल द्रविड़ ने तेज गेंदबाज हर्षल पटेल की खूब जमकर प्रशंसा करते हुए कहा कि चोट से वापसी करने बाद हर्षल पटेल ने जिस तरीके से अपने गेंदबाजी लाया हासिल कर लिया वह सचमुच काबिले तारीफ है। चोट से उबरकर वापसी करने वाले किसी भी क्रिकेट खिलाड़ी खासकर तेज गेंदबाजों को अपनी गेंदबाजी का लय हासिल करने में वक्त लगता है।
कोच राहुल द्रविड़ ने बताया कि हर्षल पटेल आगे जितना ज्यादा खेलेंगे वे उतने ज्यादा ही बेहतर होंगे। उन्होंने कहा,
“हर्षल पटेल ने चोट के बाद टीम में वापसी की और टीम में ढलने में थोड़ा समय लगता है। उन्होंने हैदराबाद में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार आखिरी ओवर फेंका। यहां तक कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी उन्होंने शानदार आखिरी ओवर फेंका और उन्हें टिम डेविड का विकेट मिला। यहां तक कि एक टाइट गेम में भी जो एक बड़ा अंतर ला सकता था। जिस तरह से वह आगे बढ़ रहा है उससे हम वास्तव में खुश हैं, वह अच्छा है। वह जितना अधिक खेल खेलेगा वह उसके लिए बेहतर होगा।”