अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम को वर्ल्ड कप जिताने वाले पूर्व कप्तान उन्मुक्त चंद ने अपनी दो तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है । इस तस्वीर को देख कर सभी क्रिकेट फैंस में सनसनी मच गई है। 29 साल के इस युवा क्रिकेटर ने अभी हाल ही मे भारतीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है वर्तमान में वह अमेरिका के लिए क्रिकेट खेलने में व्यस्त हैं। पूर्व कप्तान उन्मुक्त चंद ने ट्विटर पर दो पोस्ट शेयर किया है । इस तस्वीर में आप साफ़ तौर से देख सकते हैं कि उनकी आंख पर गंभीर चोट लगा हुआ है । हालांकि उनके फैंस को यह बात अच्छी लग रही है कि इस घटना मे आंखें दोनों बच गई हैं। अगर आंखो मे अगर गंभीर चोट लगी होती तो उनका कैरियर भी बर्बाद हो सकता था।
भगवान का शुक्रगुजार हूं कि बड़ी दुर्घटना से बच गया- उन्मुक्त चंद
पूर्व कप्तान उन्मुक्त चंद ने ट्वीटर पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है, “खिलाड़ी के लिए कभी भी रास्ता आसान नहीं होता। कई बार आप जीतकर आते हो तो कई बार आप हताश होते हो। लेकिन कई बार आप घर पर चोटें लेकर आते हो। भगवान का शुक्रगुजार हूं कि बड़ी दुर्घटना से बच गया। जमकर खेलो लेकिन सुरक्षित रहो. ये बहुत बारीक चीज है। दुआओं के लिए शुक्रिया।”उन्मुक्त ने अपने इस पोस्ट में सभी खिलाड़ियों से सावधानी रख कर खेलने को भी कहा है । उन्होंने आगे लिखा, ‘खूब खेलें, पर सुरक्षा का भी ध्यान रखें. दोनों के बीच एक पतली सी लाइन होती है. शुभकामनाओं के लिए आपका धन्यवाद.’ बता दें कि उन्मुक्त बिग बैश लीग (BBL) खेलने वाले पहले भारतीय हैं.
विराट कोहली से उन्मुक्त चंद का किया जाता था तुलना
उन्मुक्त चंद का आईपीएल में भी उनका प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा। आईपीएल में उन्मुक्त चंद ने कुल 21 मैच खेल कर 300 रन बनाए थे। इसमें उन्होंने सिर्फ एक अर्धशतक बनाया था। इसके अतिरिक्त वह बिग बैश लीग में भी खेल चुके है। आपको बता दें कि एक समय उन्मुक्त चंद की तुलना विराट कोहली से की जाती थी। साल 2012 के अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में नाबाद 111 रनों की कप्तानी पारी खेलकर भारतीय टीम को विजेता बनाया था।