अगले महीने से ICC T20 World Cup का आगाज हो जाएगा। सभी टीमों की प्लेइंग इलेवन 12 सितंबर को जारी हो चुकी है। लेकिन वर्तमान समय में टीम इंडिया के लिए एक बुरी खबर के सामने आ रही है। जिसमें टीम इंडिया के गेंदबाजी की जड़ जसप्रीत बुमराह खेलते हुए नजर नहीं आ सकते हैं। वर्तमान समय में बुमराह इंजरी का शिकार हो चुके हैं। उम्मीद यही की जा रही है कि टी-20 विश्वकप तक पूरे पूरे से हो जाए। लेकिन इनके स्थान पर दो खिलाड़ियों का नाम उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर सबसे आगे है।
यह दोनों गेंदबाज ले सकते हैं बुमराह की जगह
जसप्रीत बुमराह के स्थान को मोहम्मद शमी या दीपक चाहर ले सकते हैं। क्योंकि दोनों गेंदबाजों में काबिलियत कूट-कूट कर भरी है। हालांकि मोहम्मद शमी टीम इंडिया का हिस्सा नहीं बन सके। खिलाड़ी को कोविड हो गया जिसके बाद उन्हें टीम से बाहर रहना पड़ा। साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मैच में ही दीपक चाहर ने चार ओवर्स में मात्र 24 रन देकर दो विकेट लिए थे, जिससे खिलाड़ी ने अपनी फॉर्म का परिचय दे दिया है, तो वहीं मोहम्मद शमी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, जिससे वो अब टीम के साथ मैच खेलने के लिए तैयार हैं।
बुमराह हुए टीम से बाहर
भारतीय टीम के मुख्य गेंदबाज जसप्रीत बुमराह एशिया कप 2022 का हिस्सा नहीं बन पाए थे। वही इन्होंने आस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में प्रवेश किए। तथा टीम इंडिया 2-1 से सीरीज जीतने में सफल रही। लेकिन अब उनके बाहर होने की खबर समाने आई है, जिसके बाद ये टीम इंडिया के लिए आईसीसी टी20 विश्व कप में काफी बड़ा झटका होगा।
ICC T20 World Cup के लिए टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान) विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, रिषभ पंत, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, युजवेंद्रा सिंह चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल और अर्शदीप सिंह।
स्टैंड बाय प्लेयर्स– मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई और दीपक चाहर।