अगले महीने से टीम इंडिया को टी20 विश्व कप खेलना है। लेकिन उससे पहले टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका से टी20 सीरीज खेलनी हैं। फिलहाल में आस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज समाप्त हुई। इस सीरीज में टीम इंडिया ने 2-1 से जीत हासिल की। कल से यानी 28 सितंबर से साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया मैदान पर उतरेगी। इन दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला तिरूवनंतपुरम में खेला जाएगा।
अचानक से हुआ टीम इंडिया में बदलाव
साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में टीम इंडिया में दो बड़े बदलाव देखने को नजर आ रहे हैं। टीम में हार्दिक पांड्या की जगह बंगाल के ऑलराउंडर शाहबाज अहमद को चुना गया है। वहीं, दीपक हुड्डा जिन्हे पीठ में चोट के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखरी टी20 से बाहर किया गया था, उनकी जगह श्रेयस अय्यर को टीम में शामिल किया गया है।
शाहबाज अहमद को टीम में चुने जाने को लेके बीसीसीआई के एक वरिष्ठ सूत्र ने पीटीआई को बताया,
“क्या कोई तेज गेंदबाज ऑलराउंडर है, जो हार्दिक की जगह ले सकता है? राज बावा अभी नए हैं और इसलिए हमने उन्हें एक्सपोजर के लिए इंडिया ए में रखा। उसे खिलने के लिए समय की आवश्यकता होगी।”
मोहम्मद शमी के स्थान पर नजर आएंगे उमेश यादव
कोरोना पॉजिटिव होने के वजह से मोहम्मद शमी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत की तीन मैचों की टी20 सीरीज से भी बाहर ही रहने वाले हैं। बीसीसीआई के सूत्र ने पीटीआई को बताया,
“शमी COVID-19 के चक्कर में उबर नहीं पाए हैं। उसे और समय चाहिए और इसलिए वह दक्षिण अफ्रीका श्रृंखला से भी बाहर रहेंगे। उमेश यादव दक्षिण अफ्रीका श्रृंखला के लिए शमी के प्रतिस्थापन के रूप में जारी रहेंगे।”
दोनों टीमों की स्क्वाड –
भारतीय स्क्वाड– रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर , ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, उमेश यादव, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह
इस तरह से है साउथ अफ्रीका का स्क्वाड– तेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नार्किया, वेन पर्नेल, ड्वेन प्रिटोरियस, कगिसो रबाडा, रिले रोसौ, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स, ब्योर्न फोर्टुइन, मार्को यानसेन और एंडिले फेहलुकवेओ।
आपको क्या लगता है साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया सीरीज को अपने नाम कर पाएगी। अगर हां तो कमेंट बॉक्स में जरूरत बताएं।